प्रेमी व प्रेमिका गिरफ्तार : प्रेमी से मिलने के लिए घर में पूरे परिवार वालों को खिलाई थी नींद की गोली
किच्छा(उद संवाददाता)। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कलकत्ता चौकी के पास स्थित भगवानपुर गांव में बीते 24 जुलाई रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा एक घर में धावा बोलकर परिवार के 10 लोगों को नशीला पदार्थ सुंघा कर घर में रखे कीमती सामान लेकर रफू चक्कर होने की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए प्रेमी व प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अमरजीत सिंह की पत्नी सुखविंदर का अपने ही गांव के पड़ोसी अमन सिंह पुत्र स्वर्गीय बचन सिंह के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था अमन सिंह को जानकारी थी कि सुखविंदर का पति अमृतसर गया हुआ है। इसी का लाभ उठा कर अमन सिंह ने सुखविंदर से सारी रात मिलने की बात कही तो सुखविंदर ने उसे रात में घर के सदस्यों द्वारा देख लेने की बात कही तब दोनों ने मिलकर घर के सभी सदस्यों को रात के खाने में नींद की गोलियां मिलाकर सुला देने का षडयंत्र रचा ताकि दोनों को मिलते हुए कोई ना देख पाए। परिवार के सभी सदस्यों एवं घर में आए मेहमानों को खाने में नींद की गोलियां देकर सुला दिया गया तथा घर में चोरी का नाटक रचा गया जिससे घर वालों को शक ना हो किंतु पुलिस द्वारा जांच में उक्त घटना का खुलासा कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि कलकत्ता चौकी पुलिस प्रभारी धीरेंद्र पंत द्वारा 24 जुलाई सूचना पर बेहोशी की हालत में एक ही घर के आठ लोगों को किच्छा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस के माध्यम से भर्ती कराया है जहां पर लोगों की हालत चिंताजनक तो नहीं थी किंतु नशे की हालत में कुछ भी बता पाने में असमर्थ थे। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के उपरांत सभी लोगों को उच्च चिकित्सा हेतु जिला चिकित्सालय रुद्रपुर रेफर कर दिया था। चिकित्सकों का कहना था कि बेहोशी के कारणों का पता लगाने के लिए तथा उचित उपचार के लिए उच्च चिकित्सा हेतु सभी को रेफर किया गया। रेफर किए गए मरीजों में लाभ सिंह पुत्र सत्तार सिंह, लक्ष्मी कौर पत्नी लाभ सिंह उम्र 58 वर्ष, प्रिंस पुत्र मनजीत सिंह उम्र 12 वर्ष, संतोख सिंह मरियम सिंह और 60 वर्ष ,शीला कौर जत्तार सिंह थे। पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल में वह पूछताछ से परिवार के सदस्य सुखविंदर कौर पर पुलिस का बाहर आने लगा तो पुलिस ने पूछताछ में शक्ति अपनाते हुए मामले का खुलासा कर हालांकि जिस तरह मौके की परिस्थितियों की परिस्थितियों क्रिएट की गई थी उससे प्रतीत हो रहा था कि उक्त घटना को अंजाम देने के लिए जहर खुरान गिरोह किस्म के चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया है किंतु जिस तरीके से गुमराह करने के लिए घटनास्थल को क्रिएट किया गया था उसे पुलिस का सब गहरा गया। शक के आधार पर पुलिस द्वारा मामले का खुलासा करते हुए प्रेमी और प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया तथा घर से गायब सामान भी बरामद किया गया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी सुंदरम शर्मा वरिष्ठ उप निरीक्षक उमेश कुमार व उप निरीक्षक धीरेंद्र पंत चौकी प्रभारी, कांस्टेबल हरीश मेहरा कांस्टेबल यशपाल आर्य कांस्टेबल गीता शामिल थे।