बेहड़ के अड़े रहने से सियासी अखाड़े में तब्दील हुआ किच्छा व्यापार मंडल चुनाव
नगर के तमाम संभ्रांत प्रतिनिधियों ने 21 सदस्यीय सद्भावना समिति का गठन किया
किच्छा(उद संवाददाता)। देर आए दुरस्त की कहावत को चरितार्थ करते हुए जिस प्रकार नगर मे सद्भावना समिति का गठन किया गया वह सराहनीय कदम है। नगर व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर जिस प्रकार शहर का माहौल खराब करने का प्रयास किया गया उसको देखते हुए नगर के तमाम संभ्रांत नागरिकों द्वारा सभी समुदाय के प्रतिनिधियों को लेकर एक 21 सदस्यीय सद्भावना समिति का गठन किया है जो कि एक गैर राजनीतिक समिति होगी तथा शहर पर किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था को भंग करने के प्रयास को विफल करेगी। हांलाकि चुनाव पर रोक लगाये जाने को लेकर विधायक तिलकराज बेहड़ अब भी अड़े हुए है। यहां रुद्रपुर रोड स्थित एक निजी होटल में शहर के तमाम संभ्रांत नागरिकों की बैठक आहूत की गई जिसमें शहर में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में कई प्रस्ताव लाए गए तथा एक सद्भावना समिति का गठन किया गया जिसमें 21 सदस्य बनाए गए। समिति का संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश भाटिया को बनाया गया तथा कई प्रस्ताव पास किए गए। पास किए गए प्रस्ताव में सर्वप्रथम प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल चुनाव को लेकर जिस प्रकार शहर का माहौल खराब किया गया उसकी कड़े शब्दों में निंदा की गई तथा एक अन्य प्रस्ताव लाकर अपील की गई कि व्यत्तिफगत आक्षेप लगाने का प्रयास कोई भी ना करे जिससे शहर का माहौल खराब हो यह भी प्रस्ताव लाया गया कि भविष्य में व्यापार मंडल का राजनीतिकरण न करने दिया जाएगा। समिति द्वारा यह प्रस्ताव लाया गया है कि चुनाव संचालन समिति ,जिला व्यापार मंडल संगठन व प्रदेश संगठन चुनाव के संबंध में यदि नगर के सद्भावना समिति से सुझाव लेना चाहती है तो समिति निष्पक्ष रूप से अपने सुझाव संगठन के सामने रख सकेगी। समिति का मुख्य कार्य शांति व्यवस्था बनाने , वैमनस्यता दूर करने सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने का प्रयास करने का रहेगा। समिति के 21 सदस्यों में से 16 सदस्य मौजूद रहे जिनमें मुख्य रूप से वरिष्ठ व्यवसाय सामाजिक कार्यकर्ता राज पापनेजा, महेंद्र गोयल, गिरधारी गोयल, ग्यारसी अग्रवाल, अनिल अग्रवाल सुरेंद्र गांधी सतीश चढ़ा, एसके अरोड़ा, कमल खुराना, राजेंद्र कमरा अंकुर पपनेजा, विवेक राय ,कृष्णा राठौर ,राजू सेठिया, उपस्थित रहे जबकि पांच सदस्य अनुपस्थित रहे।
व्यापारी नेताओं ने बेहड़ से किया धरना समाप्त करने का आग्रह
किच्छा। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रशासन को प्रेषित पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि किच्छा नगर मंडल की इकाई की घोषित चुनाव समय पर संपन्न नहीं हो पाए हैं जिसका मुख्य कारण नगर में कुछ लोगों द्वारा चुनाव को लेकर चुनाव प्रक्रिया में गतिरोध उत्पन्न करना है तथा शहर में माहौल खराब करने का प्रयास किया गया है जिस वजह से चुनाव स्थगित किए जाते हैं। उत्तफ आशय का पत्र लेकर गत सायं तहसीलदार गिरीश त्रिपाठी द्वारा उप जिलाधिकारी कार्यालय के सम्मुख चुनाव कराए जाने और उप जिला अधिकारी के स्थानांतरण की मांग को लेकर धरने पर बैठे क्षेत्रीय विधायक तिलक राज बेहड़ को सौंपा। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष के हस्ताक्षरों से प्रेषित उत्तफ पत्र संबंधित सभी को दिया गया है तथा प्रशासन को भी उपलब्ध कराया गया है। नगर मंडल के चुनाव को स्थगित करने के पत्र को लेकर तिलकराज बेहड़ के सम्मुख उपस्थित गिरीश त्रिपाठी ने विधायक से अपना धरना समाप्त करने का आग्रह किया गया। इस पर धरने पर बैठे विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि वह अपने वत्तफव्य पर अडिग हैं। अगर प्रदेश संगठन ने चुनाव स्थगित किए हैं तो वह इस पर अध्ययन करने के बाद अवगत करा देंगे तथा उत्तफ मांग को अध्ययन करने के बाद वापस ले लेंगे लेकिन उप जिला अधिकारी के स्थानांतरण की मांग को लेकर उनका धरना यथावत जारी रहेगा। उन्होंने तहसीलदार गिरिश त्रिपाठी से कहा कि जब तक उप जिला अधिकारी किच्छा का स्थानांतरण नहीं हो जाता है या कोई ठोस आश्वासन उन्हें नहीं दिया जाता वे धरने से हटने वाले नहीं हैं। प्रांतीय उद्योग नगर व्यापार मंडल के चुनाव की जिम्मेवारी उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन एवं जिला संगठन की है यदि वह स्थगित कर रहे हैं तो इस सम्बंध में कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं तथा यह उनके निर्णय पर ही निर्भर करता है कि वह चुनाव कराए या ना करें।