काठमांडू में शौर्य एयरलाइंस का विमान क्रैश,18 लोगों की मौत

0

मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने व्‍यक्‍त किया दुख
काठमांडू/देहरादून। नेपाल की राजधानी काठमांडू में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को एक विमान क्रैश हो गया। इसमें 19 लोग सवार थे। बताया गया है कि विमान रनवे से फिसल गया और बाहर जाकर क्रैश हो गया।  इस दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हो गई है। विमान में दुर्घटना के वक्त 19 यात्री सवार थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान पोखरा जा रहा था और सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हवाई अड्डे पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि विमान में लगी आग को बुझा दिया गया है। पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं।
वहीं इस हादसे पर उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने दुख व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने कहा, ‘काठमांडू (नेपाल) के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए विमान हादसे में कई यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। विनम्र श्रद्धांजलि!’

Leave A Reply

Your email address will not be published.