किच्छा व्यापार मण्डल चुनाव रोकने के खिलाफ बेमियादी धरने पर बैठे विधायक बेहड़

0

किच्छा(उद संवाददाता)। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव स्थगित करने के विरोध में विधायक तिलक राज बेहड़ तमाम व्यापारियों के साथ उप जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष बेमियादी धरने पर बैठ गये। इस दौरान प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गयी।नगर व्यापार मंडल के चुनाव को निर्धारित समय पर संपन्न कराने की मांग को कर लेकर क्षेत्रीय विधायक बेहड़ ने उप जिला अधिकारी कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरने की घोषणा करते हुए धरना प्रारंभ कर दिया। सैकड़ांे की तादाद में व्यापारी एवं विधायक समर्थक उप जिलाधिकारी कार्यालय के सम्मुख बैठ गए । उल्लेखनीय है कि नगर व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की निवर्तमान इकाई चुनाव का विरोध कर रही थी तथा चुनाव सुचारू कराए जाने की मांग के साथ ही चुनाव समिति पर अवैध बोटर लिस्ट तैयार करने का आरोप लगा रही थी जिसकी शिकायत पर उपनिबंध कार्यालय हल्द्वानी से की गई थी। जिस पर उपनिबंधक कार्यालय से विवाद के निस्तारण हेतु उप जिलाधिकारी हल्द्वानी को अधिकृत कर दिया गया। साथ ही यह आदेश भी दिया गया था कि जब तक विवाद का निस्तारण नहीं किया जाता तब तक चुनाव प्रक्रिया स्थगित रहेगी। जिस पर देर रात्रि एसडीएम किच्छा द्वारा विवाद के निस्तारण तक चुनाव रोकने के निर्देश प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल को दिए थे। चुनाव प्रक्रिया रोकने की सूचना पर चुनाव कराए जाने के पक्षधर प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों सहित तमाम लोगों में आक्रोश व्याप्त है। तमाम व्यापारियों के साथ इस मामले को लेकर विधायक तिलकराज बेहड़ ने धरना शुरू कर दिया। धरना स्थल पर पहुंचे एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने बेहड़ से वार्ता कर धरना समाप्त करने का आहवान किया लेकिन उन्होंने साफ कहा कि जब तक चुनाव कराने की घोषणा नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा। काफी देर तक एसडीएम से वार्ता आखिरकार विफल रही। समाचार लिखने तक धरना जारी था।धरना स्थल पर अभय सिंह, इम्तियाज मलिक, राजेश प्रताप सिंह, अध्यक्ष पद प्रत्याशी गुलशन सिंधी, महामंत्री प्रत्याशी शिवकुमार मित्तल, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी नीरज बजाज, कांग्रेस नेता हाजी सरवर यार खां, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष दर्शन कुमार कोहली, व्यापारी इम्तियाज मलिक, बंटी पपनेजा, कांग्रेस नगर अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, एन यू खान, विमल भारती, लियाकत अंसारी, पूर्व सभासद केलावती, कांग्रेस महिला नेत्री सुनीता कश्यप, ताराचंद सिंधी, धर्म सिंधी, जीवन जोशी, विनोद मौर्य सहित सैकड़ों लोग धरने पर मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.