कमिश्नर राजीव रौतेला ने कुलपति का संभाला कार्यभार

0

पंतनगर। पंतनगर विवि के नव नियुक्त 25वें कुलपति राजीव रौतेला ने कहा कि पंतनगर विवि एक उत्कृष्ट कृषि संस्थान है। इसकी शोध की तकनीकें प्रदेश के दूरस्थ भागों में ले जाएंगे ताकि वहां खेती सरसब्ज़ होने से ग्रामीणों का पलायन रुक सके। मालूम हो कि राजीव रौतेला कुमायूं कमिश्नर हैं और उन्हें पंतनगर विवि के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार भी मिला है। विवि प्रशासनिक भवन में निवर्तमान कुलपति प्रो एके मिश्रा से कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पंतनगर विवि की खोई गरिमा को वापस लाना और उत्तराखंड के किसानों आया दोगुनी करने में पंतनगर विवि की भूमिका को सशक्त बनाने की जिम्मेदारी को प्राथमिकता देंगे। कहा कि इस लक्ष्य को पाने के लिए प्रदेश के कृषि एवं उद्यान विभागों का समन्वय पंतनगर विवि से करते हुए कार्यनीति बनाएंगे। उन्होंने कहा कि विवि के हास्टल्स की स्थिति सुधारी जाएगी तथा सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जाएगी। कहा कि इस संबंध में विवि के उच्वाधिकारियों से पूरा ब्यौरा मांगा है। इस अवसर पर पूर्व कुलपति प्रो एके मिश्रा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.