शंकराचार्य के बयान के बाद बोले सीएम धामीः मैं कुछ नहीं कहना चाहता,चार धाम पर कोई राजनीति न करें
देहरादून(उद संवाददाता)। केदारनाथ धाम में 228 किलो सोना गायब होने के विवाद पर सीएम धामी का बयान सामने आया है। शुक्रवार को सीएम धामी ने मीडिया से वार्ता के दौरान कहा कि इस मामले में मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूं. क्योंकि हमारे संत और मंदिर समिति पहले ही इसके बारे में बोल चुकी है कि ये तथ्यों से परे है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं राजनीतिक दलों के मित्रों से आग्रह करता हूं कि चारधाम पर राजनीति न करें। शंकराचार्य स्वामी अविमुत्तफेश्वरानंद ने केदारनाथ से 228 किलो सोना गायब होने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि केदारनाथ में सोने का घोटाला हुआ है। लेकिन इसकी जांच के लिए सरकार ने कमेटी का गठन तक नहीं किया। उन्होंने कहा था कि वहां घोटाला करने के बाद अब दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाया जाएगा। वहां भी फिर एक घोटाला किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट में फैसला किया गया कि उत्तराखंड के चारों धाम के नाम पर कोई ट्रस्ट नहीं बनेगा। बता दें दिल्ली में केदारनाथ धाम के नाम से मंदिर बनाने को लेकर उठे विवाद के बीच धामी कैबिनेट ने ये निर्णय लिया है। जिसके बाद समूचे संत समाज ने मुख्यमंत्री धामी को अपना आशीर्वाद दिया है। बीते गुरुवार को धामी कैबिनेट ने फैसला लिया कि बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के नाम का दुरुपयोग नहीं किया जाएगा. इसे रोकने के लिए धामी सरकार ने कड़ा कानून बनाने का फैसला किया है। यदि कोई व्यत्तिफ इन प्रसिद्ध और पवित्र धामों से मिलते-जुलते नामों को लेकर मंदिर या धाम बनाएगा तो सरकार उसपर कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी। धामी कैबिनेट ने धर्मस्व विभाग को जल्द एक प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।