कमिश्नर दीपक रावत ने रुद्रपुर में निर्माणाधीन रिंग रोड और किच्छा में एम्स के निर्माण कार्याें का लिया जायजा

0

रूद्रपुर/किच्छा (उद संवाददाता)। कुमांऊ आयुक्त दीपक रावत ने आज यहां किच्छा रोड़ से ग्राम डिबडिबा, अमेनिटी स्कूल होते हुए पारले चौक तक बनाई जा रही रिंग रोड़ का जायजा लेकर कार्य की गति पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे समय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के कार्यदायी संस्था एनएच के अधिकारियों को निर्देश दिये। यहां किच्छा मार्ग पर राधास्वामी सत्संग के पास निर्माणाधीन रिंग रोड़  का निर्माण करा रहे एनएच विभाग के परियोजना निदेशक विकास मित्तल द्वारा कमिश्नर रावत को बताया गया कि रुद्रपुर बाईपास सड़क किच्छा रोड एनएच 74 से एनएच 87 रामपुर रोड-काशीपुर रोड से होते हुए सिडकुल के पास नैनीताल रोड को जोड़ेगी। जिसकी कुल लम्बाई 20.64 किलोमीटर है और इसकी कुल लागत 1152 करोड़ रुपए धनराशि की है। बाईपास पर दो आरओबी छः सेतु बनाये जाएंगे। कार्यदायी संस्था ने बताया कि कार्य त्वरित गति से किया जा रहा है, कार्य पूर्ण करने की अवधि जुलाई 2026 है, लेकिन कार्य को निर्धारित अवधि से पहले पूर्ण कर लिया जाएगा।और सम्भवतया वर्ष 2025 तक निर्माण कार्य पूर्ण कर जनता के लिएखोल दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि मार्ग में ग्राम बिंदूखेड़ा में सड़क निर्माण में अतिक्रमण को लेकर कुछ बाधायें आ रही हैं जिनका समाधान शीघ्र किया जाना आवश्यक है। उनका कहना था कि मार्ग निर्माण होने से दिल्ली व नैनीताल जाने वाले लोगों को समय एवं धन की काफी बचत होगी। बिलासपुर की ओर से आने वाले वाहनों को रूद्रपुर से होकर मिलने वाले जाम से छुटकारा मिल जायेगा वह इस मार्ग पर से होकर सीधा पारले चौक में राष्ट्रीय मार्ग से जुड़ जायेंगे। वहीं किच्छा से होकर दिल्ली जाने वाले वाहन भी इस मार्ग पर से होकर यूपी सीमा में राष्ट्रीय मार्ग से जुड़ जायेंगे। उन्होंने बताया कि रूद्रपुर में बढ़े वाहन चालकों को नो इंट्री से भी निजात मिल जायेगी। उन्होंने बताया मार्ग पूर्ण होने से इसका लाभ राज्यवासियों के साथ ही देवभूमि में आने वाले पर्यटकों को भी मिलेगा। कमिश्नर श्री रावत ने कहा कि मार्ग निर्माण में आने वाली हर अड़चनों को दूर किया जायेगा। ताकि लोगों को इसका जल्द लाभ मिल सके। कमिश्नर ने बाद में किच्छा पहुंचकर एम्स में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने तहसील और एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण कर वहां भी काम काज की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी उदयराज सिंह, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, कौस्तुभ मिश्रा, प्रबंधक मीनू, तहसीलदार किच्छा गिरीश त्रिपाठी सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.