अवैध वसूली के खिलाफ गरजे टुकटुक चालक
किच्छा। कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व मे दर्जनो टुकटुक चालको ने इन्दागॉधी के खेल मैदान में पहुॅचकर पुलिस प्रशासन एवं पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुलिस के संरक्षण मे चल रही अवैध वसूली बंद कराये जाने की मांग की। हंगामा कर रहे चालको का आरोप था कि पुलिस क्षेत्रधिकारी की शह पर क्षेत्र में कुछ लोग 10 रुपये की अवैध वसूली कर रहे है, जिससे चालको को खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है। इस दौरान सूचना पर पहुॅचे पुलिस क्षेत्रधिकारी हिमाशु शाह ने हंगामा कर रहे चालको शांत कराते हुए कहा कि अवैध रुप से चालको के साथ की जाने वाली वसूली किसी सूरत मे बर्दाशत नही की जायेगी। कहना था कि नगर पालिका द्वारा लगाये जाने वाली लाईसेंस की प्रक्रिया से सभी चालको को गुजरना पड़ेगा साथ ही चालको को द्वारा अपने-अपने टुकटुको के रजिस्ट्रेशन की भी प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करा लिया जाये तथा एक माह के बाद इस प्रकार के टुकटुक जिनका रजिस्ट्रेशन नही है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाही की जायेगी। इस मौके पर हंगामा करने वालो में मो0 जाकिर, नन्द किशोर, गुड्डू, सरफराज, सुखलाल, वली अहमद, सकरीम, मोहन लाल, शंकर गुप्ता, अंकित गुप्ता, महेन्द्र पाल, गोपाल, तालिक, कुवरलाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।