चंपावत में भारी बारिश ने मचाई तबाही,पैदल पुलिया और घराट में रखा राशन बहा

0

मूसलाधार बारिश से आया मलबा लोगों के घरों में घुसा
चंपावत। चंपावत मे मंगलवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने तबाही मचाई हुई है। जिले के दूरस्थ क्षेत्र मछियाड़ में बारिश भारी ने कई पैदल पुलिया और घराटो को बहा दिया है। ग्राम प्रधान के मुताबिक मूसलाधार बारिश से घाटखोला पुल, सडीखाल, घुगती खोला पैदल पुल पूरी तरह बह गए हैं।  वहीं रोतेली पुल क्षतिग्रस्त हो गया है।ग्राम प्रधान के मुताबिक ईजड़ा तोक में रघुवर सिंह का घराट व घराट में रखा चार-पांच कुंतल राशन बह गया है. उधर सड़ी खाल में घराट की गूल बह गई है और घुघती खोला में एक पुराना घराट बह गया। इसके अलावा जुकानी, फुल्ला, घुघती खोला, धारतोक पेयजल योजना पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। वहीं बन डिगरा में पाइपलाइन वह गूल पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। ग्राम प्रधान ने प्रशासन से जल्द से जल्द मौका का मुआयना कर क्षति का आंकलन करने की मांग की है। वहीं मछियाड़ में बुधवार सुबह से हुई तेज बारिश से लगभग चार पैदल पुलिया बहने की खबर सामने आ रही है। सुरक्षा के दृष्टिगत एक परिवार को सुरक्षित स्थान पर भवन में शिफ्ट किया गया है। इसके अलावा कोट अमोड़ी में भी बारिश ने तबाही मचाई हुई है।ग्रामीणों के खेत तक बह गए हैं. इसके अलावा कई भवन खतरे की जद मे आ गए हैं। वहीं चंपावत जिले की सीमांत मंच के राजस्व गांव बकोड़ा के संगरून तोक में बारिश ने कहर मचाया हुआ है। मूसलाधार बारिश से आया मलबा लोगों के घरों में जा घुसा है। आलम ये है कि ग्रामीणों के आधे भवन मलबे से दब गए हैं. लोगों ने किसी तरह घरों से भागकर अपनी जान बचाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.