सीएम धामी ने कहा: उत्तराखंड में 9 नवंबऱ से पहले लागू होगा यूसीसी

0

देहरादून। उत्तराखंड भाजपा कार्यसमिति की देहरादून में ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी परिसर में बैठक शुरू हो गई है। बैठक में भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रदेश प्रभारी रेखा वर्मा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ ही उत्तराखंड के सासंद भी बैठक में मौजूद हैं। सीएम धामी ने बैठक में कहा कि यूसीसी प्रदेश में 9 नवंबऱ से पहले लागू हो जाएगा। सीएम धामी ने कहा भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता ‘राष्ट्र प्रथम, संगठन द्वितीय और व्यक्ति अंतिम’ की भावना से कार्य कर रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आगे भी कार्यकर्ताओं के परिश्रम से प्रदेश में पार्टी को नई मजबूती और सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में भी मदद मिलेगी। भाजपा कार्यसमिति की बैठक में धामी कैबिनेट के मंत्री, सभी विधायक, प्रदेश के सभी पदाधिकारी, मंडल से लेकर जिलों तक के सभी पदाधिकारी बैठक में मौजूद हैं। इसके साथ ही 1400 के करीब नेता कार्यसमिति की बैठक में मौजूद हैं। बैठक में लोकसभा चुनाव में मिली जीत और दो विधानसभा चुनाव में मिली हार पर समीक्षा होगी। कार्यसमिति की बैठक में सीएम धामी ने यूसीसी पर बोलते हुए कहा कि 9 नवंबऱ से पहले यूसीसी लागू होगा। बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में अब तक तीन प्रस्ताव पास हुए हैं। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बैठक का पदाधिकारियों के सम्मुख प्रस्तावना प्रस्ताव रखा । सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वागत प्रस्ताव पढ़ा। इसके साथ ही महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा आशा नौटियाल ने दिवंगत विधायक शैलारानी रावत के निधन का शोक प्रस्ताव रखा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.