एक पेड़ मां के नाम…भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक में कई प्रस्ताव पारित, नवनिर्वाचित सांसदों को किया सम्मानित
देहरादून(उद संवाददाता)। लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सोमवार को ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में लोकसभा चुनाव और उपचुनावों की समीक्षा के साथ ही आगामी निकाय चुनाव को लेकर रणनीति बनायी गयी। बैठक का शुभारम्भ प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, केंद्रीय ऊर्जा और आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहरलाल खट्टर ,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इस अवसर पर प्रदर्शनी मंडल का शुभारंभ एवं पौधारोपण भी किया गया। बैठक के दौरान राज्य में संगठनात्मक कार्ययोजनाओं पर विचार विमर्श हुआ। इस अवसर पर लोकसभा चुनाव में मिली सफलता के साथ ही हाल में हुए विधानसभा की दो सीटों के उपचुनाव के अलावा नगर निकाय चुनावों के संबंध में व्यापक चर्चा की गयी। बैठक में एक पेड़ मां के नाम अभियान समेत आगामी कई कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गयी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लगातार तीसरी बार देश की कमान संभालने पर बधाई प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भी राज्य के मुख्य सेवक के रूप में तीन साल पूर्ण होने पर बधाई प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावां लोस चुनाव का विश्लेषण भी प्रस्तुत किया गया। केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा समेत सभी नवनिर्वाचित सांसदों का अभिनंदन करने के साथ ही लोस चुनाव में सर्वाेत्तम प्रदर्शन करने वाले बूथों के अध्यक्षों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्र प्रथम, संगठन द्वितीय और व्यक्ति अंतिम की भावना से कार्य कर रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आगे भी कार्यकर्ताओं के परिश्रम से प्रदेश में पार्टी को नई मजबूती और सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में भी मदद मिलेगी। समाचार लिखने तक बैठक जारी थी। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, विजय बहुगुणा, राज्य सभा सदस्य नरेश बंसल, सांसद अनिल बलूनी, अजय भट्ट, माला राज लक्ष्मी शाह, त्रिवेन्द्र रावत के अलावा सभी विधायक, प्रदेश प्रभारी एवं जिला स्तर के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।