हल्द्वानी के देवखड़ी नाले के तेज बहाव में बहे युवक शव बरामद

0

हल्द्वानी। विगत 11 जुलाई की रात्रि को देवखड़ी नाले में बहे आकाश का शव जयपुर बीसा लालकुआ में मिल गया है। पंचायत नामा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। इससे पहले वॉक में माल के पास और मुखानी नहर में उसकी खोजबीन की गई जिसमें शासन प्रशासन एनडीआरएफ समीर कई लोगों ने इसकी खोज की लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चला चला तीन दिन से चलाये जा रहे सर्च अभियान के बाद आज योग की लाश जयपुर दिशा के पास मिली है। युवक की तलाश में कल पूरे दिन सर्च ऑपरेशन जारी रहा। प्रशासन के नेतृत्व में सिंचाई विभाग, जल संस्थान, एनडीआरएफ और फायर विभाग द्वारा पहले चरण में एसबीआई बैंक के पास से मुखानी तक और दूसरे चरण में मुखानी से सुशीला तिवारी के पास क्रियाशाला तक नहर के अंदर ऑक्सीजन सिलेंडर की सहायता से सर्च अभियान चलाया गया। विगत तीन दिन पूर्व भारी बारिश के कारण देवखड़ी नाले के तेज बहाव में बहे युवक की तलाश रविवार को भी जारी रही। सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई और तहसीलदार सचिन कुमार के नेतृत्व में सर्च अभियान जारी रहा। सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई ने बताया कि सर्च अभियान की शुरुआत नहर कवरिंग के क्षेत्र एसबीआई बैंक से शुरू की गई। सर्वप्रथम नहर का पानी रोककर डी पंपिंग मशीन से पानी बाहर निकला गया, इसके बाद मुखानी तक एनडीआरफ और फायर की टीमों में सर्च अभियान चलाया। इसके बाद मुखानी और क्रियाशाला क्षेत्र के नहर कवरिंग के सभी हेड खुलवाए गए और ऑक्सीजन सिलेंडर की सपोर्ट के साथ सर्च टीम को उतारा गया। इस दौरान नहर में पानी रोकने के कारण पेयजल संस्थान के फिल्टर प्लांट में भी पानी सप्लाई रोकने पड़ी जिसका प्रभाव पेयजल व्यवस्था पर भी पड़ा। वही अंडरग्राउंड नहर में लगभग हर जगह तलाशी लेने के बाद भी तेज बहाव में बहे युवक का कोई पता नहीं चला। तीन दिन से चलाये जा रहे सर्च अभियान के बाद आकाश का शव जयपुर बीसा लालकुआ में मिल गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.