यूकेपीएससी की परीक्षा में शामिल हुए हजारों परीक्षार्थी

0

रूद्रपुर। लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सिविल, प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज सुरक्षा व्यवस्था के साथ नगर के अनेक परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई। परीक्षा के लिए नगर में 6 परीक्षा केन्द्र सुपर इंटर कालेज खेड़ा, राजकीय कन्या इंटर कालेज फाजलपुर महरोला, आर्य कन्या इंटर कालेज काशीपुर बाईपास रोड़, भंजूराम इंटर कालेज भूरारानी, रूद्रपुर इंस्टीट्टूट ऑफ टेक्नालाजी भगवानपुर तथा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज आदर्श कालोनी में बनाये गये थे। प्रातः 10 से 12 बजे तक की पहली पाली में हजारों की संख्या में परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से सायं 4 बजे तक आयांेजित की गई। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता से संपन्न कराने के लिए व्यापकतैयारियां की गई थीं। परीक्षा के लिए नियुक्त परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित सभी ड्यूटी पर तैनात कर्मी पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दिये। परीक्षा केन्द्रों के आस पास शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 भी लागू की गई थी।केन्द्रों का सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा निरीक्षण भी किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.