बड़ी खबर..रैली में बाल-बाल बचे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप: शूटर ने चलाई गोलियां,चेहरा खून से लाल

0

शूटर ने चलाई गोलियां: यूएस सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने मार गिराया
नई दिल्ली। अमेरिका के लोकप्रिय नेता एवं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले की खबर से हड़कंप मच गया हैं। गौरतलब है कि वैश्विक मंच के कई नेताओं की गोलीबारी में मौत की घटनाओं को लेकर खुफिया एजेसियां सर्तक हो गई है। पूर्व में जापान के पीएम की भी एक सभा के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक रैली के दौरान अचानक गोलीबारी होने लगती है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे ट्रंप इस हमले में बाल-बाल बचे है। गोली उनके दाहिने कान को छूती हुई निकली। अगर यह गोली 2 सेंटीमीटर भी अंदर की तरफ होती तो ट्रंप की जान भी जा सकती थी।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुई गोलीबारी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा है कि हमले की कड़ी निंदा करता हूं। 13 जुलाई के दिन पेनसिल्वेनिया के बटलर में डोनाल्ड ट्रंप अपना चुनावी रैली कर रहे थे। अचानक से एक गोली की आवाज आई और वो ट्रंप के कान को छूते हुए निकल गई। इस बीच ट्रंप भी समझ गए थे कि उनके साथ अचानक क्या हुआ है। वह अपने कान को छूते है और उनका हाथ पूरा लहूलुहान हो चुका होता है। जांचकर्ताओं का कहना है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और संभावित रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की हत्या की कोशिश की गई थी। यह चौंकाने वाली घटना ऐसे समय पर हुई जब अमेरिका में इस साल के अंत में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले है। क्या हुआ: रैली के दौरान ट्रंप सीमा पार करने वालों की संख्या का चार्ट दिखा रहे थे, तभी एक गोली की आवाज सुनाई दी। ट्रंप ने बाद में सोशल मीडिया पर कहा कि एक गोली ‘मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी।  दो अधिकारियों ने समाचार एजेंसी AP को बताया कि शूटर रैली में शामिल नहीं था और उसे यू.एस. सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने मार गिराया। एपी के एक सूत्र के हवाले से पता चला है कि कानून प्रवर्तन ने घटनास्थल पर एक एआर-स्टाइल राइफल बरामद की।  एक टेलीविजन संबोधन में, राष्ट्रपति ने कहा कि ‘हम हमले की निंदा करते है।’ व्हाइट हाउस ने यह भी कहा कि बाइडन ने ट्रम्प से फोन पर बात भी की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.