कांग्रेस के नेताओं ने की लिब्बरहेड़ी पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान की मांग

0

देहरादून। मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में लिब्बरहेड़ी बूथ पर मारपीट और फायरिंग मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी निर्वाचन आयोग पहुंची। कांग्रेस ने फायरिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई और दोबारा मतदान कराने की मांग की। बुधवार को प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीवीआरसी पुरुषोत्तम को मुलाकात कर लिब्बरहेड़ी बूथ पर हुई घटना को लेकर ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मंगलौर उपचुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है। आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन व मतदान कर्मियों की मौजूदगी में लिब्बरहेड़ी पोलिंग बूथ पर फायरिंग की गई। बाहरी राज्यों से आए असामाजिक तत्वों ने मतदाताओं पर लाठी-डंडों से हमला किया। जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता शकील, सहबाग व शौकीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि कांग्रेस की ओर से निर्वाचन आयोग को कई बार लिखित शिकायत दी कि मंगलौर क्षेत्र में हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश के नंबरों की गाड़ियां चल रही हैं, जिसमें भाजपा के पोस्टर लगे हैं। क्षेत्र में दहशत का माहौल बनाया जा रहा है। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से फायरिंग व मारपीट करने वालों के साथ जिम्मेदार पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इसके अलावा लिब्बरहेड़ी के बूथ संख्या 53 व 54 में दोबारा मतदान कराया जाए। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सलाहकार अमरजीत सिंह, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रकोष्ठ के महामंत्री अवधेश पंत, आईसी सेल के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विशाल मौर्य, प्रवत्तफा सुलेमान अली, अनुराग मित्तल, डॉ. सुरेंद्र प्रजापति आदि मौजूद थे।  मतदान के बीच मंगलौर विधानसभा से एक घटना सामने आई जहां कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के समर्थकों पर गोली चलाई गई है जिससे कांग्रेस समर्थक घायल हुए हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अपने वाहन से घायल समर्थकों को लेकर अस्पताल पहुंचे और उनका उपचार किया। घटना में जख्मी लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मारपीट को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी ने नाराजगी जाहिर की है। मंगलौर उपचुनाव को लेकर प्रशासन के ढुल-मूल रवैये को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने साफ नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि आज का दिन लोकतंत्र की हत्या का दिन है। जगह-जगह भारतीय जनता पार्टी के लोग खुली गुंडागर्दी पर उतारू है। काजी निजामुद्दीन अपना वोट डालने पहुंचे तो भाजपा नेताओं को पोलिंग बूथ के अंदर देखकर उनसे कारण जानना चाहा तो भाजपा कार्यकर्ता ने उनके साथ गाली गलौच शुरू कर दी। पूरे मामले पर कोई कार्रवाई ना होने से पुलिस-प्रशासन पर कई सवालियां निशान खड़े हो रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.