भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री संगठन संजय कुमार गुप्ता ने कहा: साजिशकर्ता पार्टी के भीतर से भी हो सकते हैं और विपक्ष की और से भी !

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। मेरी 30 वर्षों की तपस्या को धूमिल किए जाने का प्रयास किया गया,मगर मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा था कि मुझे न्याय अवश्य मिलेगा और आज इसका परिणाम हम सबके सामने है, मेरे खिलाफ दर्ज मुकदमा माननीय उच्च न्यायालय द्वारा रद्द कर दिया गया। काशीपुर बायपास रोड स्थित भाजपा नेता राजेश पप्पल के प्रतिष्ठान पर एक मुलाकात में भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री संगठन संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि वह 1992 से संघ से जुड़े हूं और संघ में जिला व प्रांत प्रचारक रहने के साथ ही उनके द्वारा कई महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई फिर उन्हे भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन का दायित्व निभाने का मौका मिला, जिसे उनके द्वारा बखूबी निभाते हुए पार्टी को मजबूत किया जा रहा था मगर कुछ विरोधियों को यह रास नहीं आया और एक राजनीतिक साजिश के तहत मार्च 2018 में उनकी 30 वर्षों की तपस्या को धूमिल किए जाने का प्रयास हुआ। आज उच्च न्यायालय के फैसले से खुशी तो है मगर इतने वर्षों तक जो सामाजिक और मानसिक पीड़ा झेली वह काफी कष्ट दायक थी। साजिश कर्ताओ के प्रश्न पर श्री गुप्ता ने कहा कि विरोधी पार्टी के भीतर से भी हो सकते हैं और विपक्ष की और से भी। अभी वह इस संबंध में कुछ नहीं कहना चाहते मगर विरोधियों ने उनका जीवन समाप्त करने का पूरा प्रयास किया। हनी त्रेप और मी टू के प्रश्न पर श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसे मामले बहुत नाजुक होते हैं और सिस्टम को ऐसे मामले में पूरी ईमानदारी दिखानी चाहिए क्योंकि यह सामने वाले के जीवन का सवाल होता है। वह स्वयं इसके भुक्तभोगी है। श्री गुप्ता ने बताया कि तत्कालीन समय में उन पर दबाव बनाया गया था कि वह शिकायतकर्ता को प्रदेश महिला मोर्चा में पदाधिकारी बनाएं लेकिन वह दबाव में नहीं आए तो उनके खिलाफ इतनी बड़ी साजिश रच दी गई।वह माननीय उच्च न्यायालय का शुक्रिया अदा करते हैं कि उनके न्याय की बदौलत आज उन पर लगा यह धब्बा हट सका और उन्हे नया जीवन मिला। आगे की रणनीति पर श्री गुप्ता ने कहा कि वह संगठन के कार्यकर्ता है जैसा हाईकमान कहेगा उसका निर्वाहन किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.