उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना: बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीटपर मतदान कल

0

देहरादून। उत्तराखंड में बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर कल मतदान होगा।  बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मंगलवार को सभी पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई है। मगलौर विधानसभा के उप चुनाव हेतु आज विभिन्न पोलिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। बता दें कल यानी 10 जुलाई को बद्रीनाथ विधानसभा सीट और मंगलौर विधानसभा सीट के लिए मतदान होने हैं। मंगलवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर से बद्रीनाथ विधानसभा की 193 पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं। बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए दूरस्थ मतदान स्थलों की 17 पोलिंग पार्टियों को सोमवार को ही चुनाव सामग्री के साथ रवाना कर दिया था. जो सकुशल पहुंच गई हैं. बता दें बद्रीनाथ विधानसभा में कुल 210 मतदान स्थल बनाए गए हैं। जिलाधिकारी द्वारा जनपद स्तर पर बनाए गए जोनल मजिस्ट्रेट और जोनल पुलिस अधिकारियों तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारियों को भी उनके अधिकारिता में आने वाले पोलिंग बूथों पर जाने वाली पार्टियों के पहुंचने की रिपोर्ट उपलब्ध कराए जाने और उनको आवंटित क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.