रूद्रपुर की सड़कें हुई जलमग्न: जलस्तर बढ़ने से कल्याणी नदी किनारे बसे कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भिजवाया
डीएम ने जारी किये आपदा नियंत्रण कक्षों के नंबर
रुद्रपुर (उद संवाददाता)। पिछले दो दिनों से रूक रूक कर हो रही मानसूनी बरसात ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। नगर व आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों की सभी सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हो चुकी है। वहीं अनेक स्थानों पर जलभराव हो जाने से लोगो ंको परेशानियों का समना करना पड़ रहा है। इधर कल्याणी नदी का जलस्तर भी लगातार हो रही वर्षा से धीरे धीरे बढ़ने लगा है। जिससे नदी किनारे रहने वाले लोगों को बाढ़ का भय सताने लगा है। गत दो दिनों से हो रही बरसात ने भले ही आम लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत दिलाई हो परंतु लोगों के समक्ष कई परेशानियां भी खड़ी कर दी हैं। जहां नगर के अग्रसेन चौक, डीडी चौक, गाबा च।ैक, इन्द्रा चौक, सिडकुल तिराहा, काशीपुर बाईपास रोड़, बाजार क्षेत्र सहित आवासीय क्षेत्रों ट्रांजिट कैम्प, सिंह कालोनी, भदईपुरा, पहाड़गंज, आदर्श कालोनी, सीर गोटिया, आवास विकास, आदर्श इन्दिरा बंगाली कालोनी, जैन कालोनी, बिगवाड़ा, फुलसुंगा, फुलसुंगी, गंगापुर रोड़, शांति कालोनी, मलिक कालोनी, ईश्वर कालोनी समेत तमाम आवासीय क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर जल भराव हो जाने से लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कल्याणी नदी के जल स्तर पर प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी पैनी नजर लगाये हुए हैं। इसको लेकर पूरी सतर्कता भी बरती जा रही है। नदी किनारे बसे कई लोगों ने संभावित बाढ़ को देखते हुए परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भिजवाना शुरू कर दिया है। नगर की सभी नालियों व नालों की तलीझाड़ सफाई न होने से नालियों व नालों में जमा कूड़ा बरसात के पानी के साथ निकल कर सड़कों पर बहने लगा है। व्यापारियों ने प्रशासनिक व निगम के अधिकारियों से बाजार क्षेत्र में पानी की निकासी जल्द ही व्यवस्थित करने की मांग की है। ताकि आने वाले दिनों में बरसात का पानी दुकानों के अन्दर न आने पाये। बरसात के चलते बाजार में खरीददार नदारद दिखाई दिये। वहीं जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने आम लोगों की जानकारी के लिए जिला एवं तहसील स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्षों के नंबर जारी करते हुए कहा है कि किसी भी आकस्मिकता की स्थिति में नियंत्रण कक्ष से चौबीसों घंटे संपर्क साधा जा सकता है। जिलाधिकारी ने मानसून को देखते हुए सभी संबंधित विभागों व अधिकारियों को निरंतर सतर्क रहकर किसी भी आकस्मिकता की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय एवं तहसील स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्षों के माध्यम से सूचनाओं का तेजी से आदान-प्रदान करने के निर्देश देते हुए कहा है कि नियंत्रण कक्ष एवं आपदा प्रबंधन के व्हा्ट्सएप ग्रुप के माध्यम से जारी होने वाली किसी भी प्रकार की आकस्मिकता या आपदा की सूचना पर संबंधित विभाग व कार्मिक न्यूनतम रिस्पांस टाईम में अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसके लिए अलग से निर्देशों का कतई इंतजार न करें। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागो व संगठनों को हिदायत दी है कि सड़कों के अवरूद्ध होने की दशा में वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोकने की व्यवस्था की जाय और सड़कों को खोले जाने के काम को युद्धस्तर पर संचालित किया जाय। जिला मुख्यालय उधमसिंह नगर स्थित जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र से दूरभाष नंबर 05944-250250, 250222, 250500, 250719 टोल Úी नंबर 1077-250823 पर संपर्क किया जा सकता है। तहसील जसपुर के नियंत्रण कक्ष से दूरभाष नंबर 9568457717, 9808822000 तहसील काशीपुर में 05947-274026, 9639711936 तहसील बाजपुर में 05949-281002, 9837224562 तहसील गदरपुर में 05949-231136, 8077482320 तहसील रूद्रपुर में 05944 -2350010, तहसील किच्छा में 05944-264348, 9058508966 तहसील सितारगंज में 8392825345 और तहसील खटीमा में दूरभाष नंबर 05943-250023 9758595288 पर संपर्क किया जा सकता है।