खिलाड़ियों में अनुशासन के साथ खेल भावना जरूरीः सिकंद कुमार त्यागी
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। हर पुलिस खिलाड़ी में किसी भी खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से पूर्व अनुशासन के साथ खेल भावना का होना आवश्यक है। यह बात जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिकंद कुमार त्यागी ने पुलिस लाईन में आयोजित 23 वीं प्रादेशिक जनपद वाहिनी पुलिस कुश्ती, बॉक्सिंग, बॉडी बिल्डिंग, एवं आर्म कुश्ती प्रतियोगिता का बतौर मुख्य अतिथि रिमझिम वर्षा के बीच शुभारम्भ करने के बाद खिलाड़ियों का संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का आवश्यक अंग हैं। बिना खेल के जीवन अधूरा हो जाता है। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इससे पूर्व आयोजन स्थल पर पहुंचने पर न्यायधीश श्री त्यागी का एसएसपी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, एसपी क्राईम चन्द्रशेखर घोडके, एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीएफओ इशान कटारिया, आर आई मनीष शर्मा आदि पुलिस अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। न्यायधीश श्री त्यागी ने पुलिस अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। जिसके पश्चात प्रदेश भर आई पुलिस टीमों के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। खिलाड़ियों द्वारा खेलों में निष्ठा से प्रतिभाग करने की शपथ लेने के बाद मुख्य अतिथि श्री त्यागी के साथ एसएसपी मंजूनाथ टीसी आदि अधिकारियों ने रंगबिरंगे गुब्बारे उड़ाये और प्रतियोगिता के विधिवत शंुभारम्भ करने की घोषणा की। न्यायधीश श्री त्यागी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का पहला कुश्ती मैच नैनीताल के आनन्द गिरी व 40 वीं वाहिनी के भूपेन्द्र सिंह के मध्य खेला गया। प्रतियोगिता में राज्य की लगभग 14 पुलिस टीमें प्रतिभाग कर रही है। प्रतियोगिता का समापन आगामी 28 जून को प्रातः पुरूस्कार वितरण के साथ होगा। जिसके मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक कुमांयूं परिक्षेत्र डा. योगेन्द्र सिंह रावत होंगे। इस दौरान सीएमओ मनोज शर्मा, सीओ पंतनगर ओम प्रकाश शर्मा, सीओ संचार रेवाधर मठपाल सहित कई पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।