पुलिस पर चोर को छो़डने का आरोप, हंगामा
रुद्रपुर,25 सितम्बर। बीते दिनों शास्त्रीनगर गड्ढा कालोनी में चोरी करते पकड़े गये युवक को पुलिस को सौंपने और बाद में युवक के साथी को भी पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जाने के पश्चात थाना पुलिस ने एक युवक को छोड़ दिया। इसकी जानकारी मिलने पर भवन स्वामी सहित तमाम मोहल्लेवासी थाने आ पहुंचे और उन्होंने पुलिस पर छोड़े गये चोर को मिलीभगत कर छोड़ देने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। गड्ढा कालोनी शास्त्रीनगर निवासी गुलाम अहमद पुत्र खलील ने बताया कि उसके घर में ही किराने की दुकान है। गत 21 सितम्बर की रात्रि परिजन मोहर्रम की तैयारियों में लगे थे। इसी दौरान दो अज्ञात युवक मौका पाकर घर के भीतर आ घुसे और उन्होंने दुकान मं रखी करीब 12हजार की नकदी सहित घर में रखा कई कीमती सामान कमरे में बांधकर रख दिया। उसका कहना है कि जब एक चोर कमरे में मोबाइल उठाने के लिए गया इसी दौरान वहां सोयी उसकी पत्नी अफसाना की आवाज आने पर नींद खुली। उसने अनजान युवक को घर के भीतर खड़ा देखा तो शोर मचा दिया। शोर होने पर वहां खड़े एक युवक को लोगों ने दबोच लिया जबकि उसका साथी भागने में कामयाब हो गया। पकड़े गये युवक ने अपना नाम ट्रांजिट कैंप निवासी प्रशांत बताया जिसने कहा कि उसका साथी ललित नकदी व पर्स लेकर फरार हो गया है। गुलाम का कहना है कि उसने पकड़े गये चोर प्रशांत को थाना पुलिस के हवाले कर दिया और उसके फरार साथी ललित की जानकारी दी। इसके पश्चात पुलिस ने ललित को भी हिरासत में ले लिया लेकिन उन्हें ज्ञात हुआ कि थाना पुलिस ने मिलीभगत कर ललित को छोड़ दिया है। थाने पहुंचे मोहल्लेवासियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ हंगामा काटते हुए चोर ललित को तुरन्त पकड़ने की मांग की और चुरायी गयी नकदी व पर्स भी बरामद करने को कहा। इधर पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।