राज्यपाल ने सपरिवार गुरूद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में की अरदास

0

नानकमत्ता(उद संवाददाता)। प्रदेश के राज्यपाल एंव रि. ले. जनरल स. गुरमीत सिंह ने सपरिवार गुरूद्वारा साहिब में मत्था टेक अरदास की। राज्यपाल को गुरूद्वारा कमेटी द्वारा सरौपा एंव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रदेश के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने सपरिवार गुरूद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में पहुंचे। जहां उनका गुरूद्वारा पहुंचने पर गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान जोगेन्द्र सिंह संधु , किसान आयोग के उपाध्यक्ष स. राजपाल सिंह, पूर्व विधायक डा. प्रेम सिंह राणा ने स्वागत किया। जिसके पश्चात राज्यपाल अपने परिवार के साथ गुरूद्वारा साहिब पहुंचे। जहां उन्होंने गुरूद्वारे में चढ़ाने के लिए प्रसाद खरीदा। तत्पश्चात राज्यपाल ने गुरूद्वारा साहिब में जाकर मत्था टेककर संगत के समक्ष बैंठकर अरदास सुनी। गुरूद्वारा साहिब में गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान जोगेन्द्र सिंह संधु एंव कारसेवा बाबा रविन्द्र सिंह ने राज्यपाल व पत्नी को सरौपा एंव स्मृति चिन्ह भेट किया। जिसके बाद राज्यपाल ने पीपल साहिब के दर्शन कर पीपल साहिब के पत्तों को निहारा। इस मौके पर गुरूद्वारा प्रधान जोगेन्द्र सिंह संधु, महासचिव अमरजीत सिंह, किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह, पूर्व विधायक डा. प्रेम सिंह राणा, डायरेक्टर सुखवंत सिंह सोनी, गुरदयाल सिंह, प्रबंधक रणजीत सिंह, प्रेम सिंह टुरना सुखवंत सिंह भुल्लर,रणजीत सिंह राणा, उमेश अग्रवाल आदि मौजूद थे। इससे पूर्व प्रदेश के राज्यपाल रि. ले. कर्नल को नानकमत्ता आगमन पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गुरूद्वारा साहिब में राज्यपाल गुरमीत सिंह के आगमन पर गुरूद्वारा परिसर से बाहर उन्हें पुलिस सुरक्षा की मौजुदगी में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान एसपी मनोज कत्याल, सीओ मनोज रावत, एसओ देवेन्द्र गौरव आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.