हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री,कथा का आयोजन करेंगे
चमोली। पंडित धीरेंद्र शास्त्री रविवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचेे है। यहां वह 17 जून से लेकर 19 जून तक भव्य कथा का आयोजन करेंगे। जानकारी के अनुसार पंडित धीरेंद्र शास्त्री हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनका फूलमाओं से भव्य स्वागत किया। इसके बाद खाक चौक आश्रम पहुंचकर भगवान बजरंगबली की विशेष पूजा अर्चना की। बताया जा रहा है कि वह यहां परमार्थ निकेतन में श्री बदरीनाथ महात्म्य कथा का आयोजन करेंगे। कथा को लेकर सेवकों ने तैयारी भी तेज कर दी है। यह कथा बागेश्वर धाम सरकार के फेसबुक पेज पर लाइव भी देखी जा सकेगी। पंडित धीरेंद्र शास्त्री पूर्व में भी कई बार उत्तराखंड आ चुके हैं वहीं अब चारधाम यात्रा के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री के उत्तराखंड पहुंचने पर उनके भक्तों में काफी उत्साह छाया हुआ है। बागेश्वर धाम सरकार या महाराज के नाम से विख्यात पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देशभर में कथा वाचन से अपनी धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र में जन जागरूगता का संदेश दे रहे है।