ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में पकड़ी गई तीन किलो चरस,दो तस्कर दबोचे
रूद्रपुर। मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ टीम ने आज प्रातः ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में लाखों रूपये कीमत की तीन किलोग्राम चरस के साथ दो अंतर्राज्जीय तस्करों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस पकड़े गये चरस तस्करों से गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस ने दावा किया है कि नशीले पदार्थों के अवैध करोबार में लिप्त कुछ और लोगों को भी शीघ्र गिरफ्रतार किया जा सतका है। पकड़ी गई चरस की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब आठ लाख रूपये बतायी जा रही है। जनपद के सीमा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने व ठोस कार्यवाही करने के एसएसपी एसटीएफ रिद्धिम अग्रवाल के कड़े निर्देशों के अनुपालन में आज प्रातः एसटीएफ के निरीक्षक एमपी सिंह की अगुवाई में टीम के अधिकारी व कर्मी मुखबिर की सूचना पर ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र पहुंचे जहां शिव मंदिर के समीप दो संदिग्ध युवक घूमते दिखायी दिये। कई लोगों को अपनी ओर आते देख जब दोनों युवकों ने वहां से भागने का प्रयास किया तो पुलिसकर्मियों ने पीछा कर कुछ ही दूरी पर उन्हें दबोच लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम पता यमुना प्लेस विकास कालोनी हरिद्वार निवासी अंकित पुत्र नेम सिंह व गौशाला आश्रम अशोक नगर दिल्ली निवासी विनोद बाथम उर्फ गोपाल गिरी पुत्र शिवशंकर बताया। तलाशी लेने पर उनके पास से तीन किलो अवैध चरस बरामद हुई। कड़ी पूछताछ के दौरान अंकित व विनोद ने पुलिस को बताया कि वह पिछले काफी समय से मादक पदार्थो के कारोबार में लगे हुए हैं बागेश्वर व आसपास के क्षेत्रें से चरस लाकर हरिद्वार सहित कई स्थानों पर ऊंचे दामों पर बेचते हैं। पुलिस ने दोनों तस्करों से उनके अन्य सदस्यों से के बारे में भी गहन पूछताछ की। पुलिस ने बरामद चरस की अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग आठ लाख रूपये बतायी है। पुलिस टीम में एसआई प्रियंका भारद्वाज, पंकज बेलवाल, हेका-प्रताप दत्त शर्मा, का-अनूप नेगी, वीरेंद्र चौहान,सुरेंद्र कनवाल, दुर्गा पापड़ा, किशोर कुमार व महेंद्र गिरी शामिल थे। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।