गंगा दशहरा: गंगा स्नान के लिए हरकी पैड़ी में उमड़े श्रद्धालु,भारी भीड़ उमड़ने से जगह जगह जाम लगा

0

हरिद्वार (उद संवाददाता)। गंगा दशहरा एवं निर्जला एकादशी पर्व पर गंगा स्नान के लिए यहां आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों श्रद्धालु तड़के से ही हरकी पैड़ी पर जुटने लगे और गंगा स्नान व दान कर पुण्य कमाया। हरकी पैड़ी पर इतनी भीड़ उमड़ी कि पैर रखने तक की जगह नहीं थी। तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने भी कनखल में गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान किया। पुरोहितों का मानना है कि गंगा दशहरा का पर्व तब से शुरू हुआ जब से मां गंगा धरती पर अवतरित होकर हरिद्वार में आईं। इसी दिन गंगा पुत्र भीष्म का भी जन्मदिन होता है। मान्यता है कि इस दिन हरिद्वार हरकी पैड़ी में स्नान करने से 10 प्रकार के पापों का शमन होता है। गंगा दशहरा का महात्म्य 10 योग से भी जुड़ा है। इसी योगिनियों में मां गंगा का अवतरण हरिद्वार में हुआ। गंगा स्नान को लेकर आज भारी संख्या में आस पास एवं दूर दराज से श्रद्धालुओं ने पहुंचकर गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। भारी भीड़ उमड़ने से जगह जगह जाम लगा रहा। शहर में स्नान पर्व को लेकर पुलिस ने यातायात रूट डायवर्ट किया है। यातायात प्लान शनिवार रात 12 बजे से लागू कर दिया गया था, जो 18 जून निर्जला एकादशी का स्नान संपन्न होने तक लागू रहेगा। साथ ही शनिवार रात 12 बजे से शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.