हल्द्वानी। रामपुर रोड पर बेलबाबा के पास सोमवार देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। बाइक में टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल सका। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को लेकर एसटीएच पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शवों को मोर्चरी में रऽवा दिया गया है। मरने वालों में एक हल्द्वानी अग्निशमन विभाग में सिपाही था और दूसरा साथी शाहजहांपुर (उप्र) का रहने वाला है। हादसा सोमवार रात करीब 12 बजे हुआ। सूचना मिलने पर सीओ डीसी ढौंडियाल, चौकी प्रभारी टीपीनगर अजेंद्र प्रसाद व हीरानगर इंचार्ज निर्मल लटवाल बेलबाबा पहुंचे। वहां दोनों ही सड़क किनारे पड़े थे। पुलिस दोनों को एसटीएच लेकर आई, जहा चिकित्सकों ने दोनों को ही मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी अजेंद्र ने बताया कि मृतकों में एक का नाम श्याम सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम कोपा थाना गदरपुर जिला ऊधमसिंहनगर है और दूसरा इब्राहिम पुत्र सूफी कबीर निवासी कटरा, जिला शाहजहांपुर (उप्र) का रहने वाला है। जेब में मिले आधार कार्ड के जरिये दोनों की शिनाख्त हुई। पुलिस ने मृतकों के पते के आधार पर उस इलाके की पुलिस से संपर्क साधा है। ताकि परिजनों को सूचित किया जा सके। कोतवाल विक्रम सिंह राठौर ने बताया कि दोनों अपाची बाइक संख्या यूके06, एएम4123 पर सवार थे। बाइक का मुंह हल्द्वानी की ओर मिला था। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों रुद्रपुर से हल्द्वानी की ओर आ रहे होंगे। कोतवाल के मुताबिक मृतक श्याम सिंह हल्द्वानी मंडी के पास स्थित अग्निशमन विभाग के दफ्रतर में सिपाही के पद पर तैनात था। रामपुर रोड पर सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। एक हफ्रता पहले रुद्रपुर निवासी दो छात्रें की हादसे में जान गई थी। वो एक्सीडेंट एस मोड़ के पास था। सड़क सेफ्रटी के तहत रामपुर रोड पर एस मोड़ तक 22 डेंजर जोन पूर्व में चिह्नित किए गए थे। जिनकी मरम्मत होनी है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.