भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी, बदरीनाथ से भंडारी और मंगलौर से भड़ाना लड़ेंगे उपचुनाव
देहरादून(उद संवाददाता)। भाजपा ने बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बदरीनाथ से पार्टी ने पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी को प्रत्याशी बनाया है। भंडारी लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने विधानसभा सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया था। भाजपा ने मंगलौर विधानसभा सीट से करतार सिंह भड़ाना को प्रत्याशी बनाया है। भड़ाना हरियाणा और उत्तर प्रदेश में विधायक रह चुके हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। उसी दौरान यह माना जा रहा था कि पार्टी उन्हें मंगलौर विस सीट से उम्मीदवार बना सकती है। पार्टी के पर्यवेक्षक टीमों ने बदरीनाथ और मंगलौर विस सीट पर रायशुमारी की औपचारिकता पूरी कर बृहस्पतिवार को ही नाम प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के माध्यम से केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिए थे। देर रात समिति ने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया। वहीं मंगलौर सीट से बसपा ने टिकट को लेकर सस्पेंस खत्म कर दिया है। पार्टी की ओर से मंगलौर सीट से पूर्व विधायक रहे दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी के पुत्र उबेदुर्रहमान को को ही टिकट देने पर आधिकारिक घोषणा कर दी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बसपा उपचुनाव में मंगलोर सीट जीतेगी। इसके लिए प्रदेश भर के कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपचुनाव में मजबूती के साथ लगेंगे। वहीं दूसरी तरफ बदरीनाथ सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। टिहरी के विधायक विक्रम सिंह नेगी को मुख्य पर्यवेक्षक, पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, प्रदेश महासचिव महेंद्र सिंह नेगी को सह पर्यवेक्षक बनाया गया। जल्द ही पर्यवेक्षक बदरीनाथ विधानसभा का दौरा कर संभावित प्रत्याशियों का पैनल प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेंगे। इस सीट पर टिकट के लिए नौ दावेदारों ने आवेदन किया है। बृहस्पतिवार को उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेश कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर बदरीनाथ विस उपचुनाव में तैयारियों और प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया, बदरीनाथ सीट पर प्रत्याशियों का पैनल तैयार के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्त की गई। शीघ्र ही पर्यवेक्षक बदरीनाथ विधानसभा पहुंचकर जिला ब्लॉक, नगर अध्यक्ष, पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर शीघ्र पैनल प्रदेश कांग्रेस कमेटी को देंगे। बताया, अब तक बदरीनाथ सीट से नौ दावेदारों के आवेदन मिले हैं। पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट आने पर पैनल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को भेजा जाएगा। शीघ्र ही बदरीनाथ और मंगलौर सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। वर्चुअल बैठक में सह प्रभारी दीपिका पांडे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन, विधायक भवन कापड़ी, जिलाध्यक्ष चमोली मुकेश नेगी, अमरजीत सिंह मौजूद रहे।