बहुचर्चित उद्यान घोटाले में सीबीआई का बड़ा एक्शन: उत्तराखंड में अधिकारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया

0

उत्तराखंड सहित हिमाचल, चंडीगढ़ में भी छापे मारे,कार्रवाई से विभाग में हड़कम्प 
देहरादून(उद संवाददाता)। बहुचर्चित उद्यान घोटाले में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटाते ही उद्यान घोटाला मामले में सीबीआई का बड़ा एक्शन सामने आया है। मामले में विभाग के कुछ अधिकारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा सीबीआई की टीम ने उत्तराखंड सहित हिमाचल, चंडीगढ़ में भी छापे मारे हैं। शाम तक सीबीआई आधिकारिक गिरफ्तारी का खुलासा कर सकती सकती है। बता दें अल्मोड़ा निवासी दीपक करगेती, गोपाल उप्रेती व अन्य ने जनहित याचिका दाखिल कर उद्यान विभाग में घोटाले का आरोप लगाया था। याचिकाओं में कहा गया है कि उद्यान विभाग में करोड़ों का घोटाला किया गया है। फलदार पौधों की खरीद में गड़बड़ियां की गई हैं। विभाग ने एक ही दिन में वर्कआर्डर जारी कर उसी दिन जम्मू कश्मीर से पौधे लाना दिखाया है। जिसका भुगतान भी कर दिया गया है। पूरे मामले में वित्तीय व अन्य गड़बड़ी की सीबीआई या फिर किसी निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराने की मांग की थी। उच्च न्यायालय ने मामले में सीबीआई जांच के आदेश जारी किए थे। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सीबीआई ने मामले की जांच तेज कर दी है। जांच को लेकर सीबीआई ने उत्तराखण्ड सहित मिाचल चंडीगढ़ में छापेमारी की है। सूत्रों के अनुसार उत्तराखण्ड में छापेमारी के दौरान सीबीआई ने कुछ अधिकारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सीबीआई की इस कार्रवाई से उद्यान विभाग में हड़कम्प मच गया है।
छोटी मछलियों पर शिकंजा, मगरमच्छ पर कब होगा एक्शन ?
उद्यान घोटाले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी की बात सामने आने के बाद से कई सवाल उठ रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि अगर कर्मचारियों की गिरफ्तारी होती है तो क्या इसमें लिप्त बड़े अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी। क्या घोटाले में शामिल अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा ? ये तो कुछ समय बाद ही पता चल पाएगा कि किस पर कार्रवाई होती है या नहीं। लेकिन सवाल फिर भी यही है कि आखिर कब तक छोटी मछलियों पर ही शिकंजा कसा जाएगा और बड़े मगरमच्छ बचते रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.