सीएम धामी समेत उत्तराखंड के पांचो सांसद पहुंचे दिल्लीःएनडीए सांसदों की बैठक में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार एनडीए का नेता चुने जाने पर दी शुभकामनाएं

0

मंत्रीमंडल में उत्तराखंड को भी मिल सकता है प्रतिनिधित्व
नई दिल्ली/देहरादून(उद संवाददाता)। एनडीए को इस बार 293 सीटों के साथ बहुमत मिला है। नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस की संसदीय दल की बैठक सेंट्रल हॉल में पूरी हुई। यहां मोदी को एनडीए के संसदीय दल का नेता चुना गया। कार्यवाहक पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से नई दिल्ली में मुलाकात की। पीएम मोदी लालकृष्ण आडवाणी के घर उनसे मिलने पहुंचे। इसके तुरंत बाद ही नरेंद्र मोदी मुरली मनोहर जोशी से मिलने पहुंचे।

 

वही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एनडीए सांसदों की बैठक में मोदी जी को तीसरी बार एनडीए का नेता, संसदीय दल का नेता और नेता सदन चुने जाने पर उन्हे बधाई व शुभकामनाएं दी। इस बैठक में एनडीए के सभी घटक दलों के अध्यक्षों, एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया गया है।सीएम धामी ने नई दिल्ली पहुंचकर नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोस सीट से निर्वाचित अजय भट्ट से भी शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने भट्ट को शानदार जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। राज्य की पांचों सीटों से नव निर्वाचित सभी सांसद दिल्ली मे हैं। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अब एनडीए सरकार के गठन के बाद ही देहरादून लौटेंगे। नौ जून को नई सरकार का गठन हो सकता है। उत्तराखंड में क्लीन स्वीप करने से उत्साहित भाजपा के दिग्गजों में से किसी एक सांसद को केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल किया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में हर बार की तरह उत्तराखंड को भी प्रतिनिधित्व की दरकार है। पांचों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद भाजपा के राजनीतिक हलकों में चर्चायें तेज हो गई है। माना जा रहा है कि रिकार्ड मतों से जीत हासिल करने वाले अजय भट्ट और पहली बार चुनावी रण में जीत हासिल करने वाले अनिल बलूनी, त्रिवेंद्र सिंह रावत मे से किसी एक को  कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। दरअसल,2014 की मोदी सरकार में उत्तराखंड के अजय टम्टा राज्यमंत्री बने थे। लेकिन यह भी देखा गया कि मोदी सरकार में एक बार बदले गए मंत्री को दोबारा मौका नहीं मिला। 2019 की सरकार में पुराने चेहरे टम्टा के बजाए बतौर शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को मौका मिला। नैनीताल से सांसद अजय भट्ट को रक्षा और पर्यटन राज्यमंत्री बनने का अवसर प्राप्त हुआ। अब मोदी की तीसरी कैबिनेट में उत्तराखंड के प्रतिनिधित्व को लेकर चर्चाएं गरमा रही हैं। हांलाकि मंत्रीमंडल में भाजपा और एनडीए गठबंधन की सरकार गठन को लेकर अभी कुछ भी संभव नहीं माना जा रहा है। शुक्रवार को एनडीए के सांसदों की बैठक में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री संगठन के केंद्रीय नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह राज्य की पांच सीटों पर भाजपा के प्रदर्शन की जानकारी देंगे। बता दें कि भाजपा ने लगातार तीन चुनावों में पांचों सीटें जीतने का इतिहास रचा है।उत्तराखंड से विजयी सांसदों में नैनीताल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ,अल्मोड़ा से अजय टम्टा, पौड़ी से अनिल बलूनी, हरिद्वार से त्रिवेंद्र रावत और टिहरी सीट से माला राज्यलक्ष्मी शाह ने चुनाव जीता है। हालांकि पिछले चुनाव की तुलना में पार्टी को प्राप्त वोटों की संख्या कम रही है। लेकिन लगातार तीसरी बार पांचो सीटों से जीत हासिल कर भाजपा ने अपनी सियासी जमीन को मजबूत कर लिया है।






Leave A Reply

Your email address will not be published.