हल्द्वानी के अक्षत ने नीट यूजी परीक्षा में बने ऑल इंडिया टॉपर,क्षेत्र में खुशी की लहर
हल्द्वानी। मेडिकल प्रवेश नीट यूजी परिणाम 2024 घोषित हो चुके हैं। जिसमें हल्द्वानी के अक्षत ने जिले का नाम रोशन किया है। बता दें अक्षत ने ऑल इंडिया स्तर पर पहली रैंक हासिल की है।अक्षत पुत्र गोविंद बल्लभ पंगरिया निवासी करायल चतुर सिंह ने पहले प्रयास में नीट की परीक्षा में 99.99 प्रतिशत हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि के बाद से उनके परिजनों के साथ-साथ क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। बता दें अक्षत ने आर्यमान विक्रम बिडला स्कूल से हाईस्कूल की परीक्षा 97 प्रतिशत और भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल, रुद्रपुर से इंटर की परीक्षा 96 प्रतिशत अंकों से पास की थी। जानकारी के मुताबिक अक्षत ने 11 वीं की पढ़ाई के साथ ही नीत की तैयारी के लिए कोचिंग ली थी। बता दें अक्षत के पिता चिकित्सक हैं। जबकि उनकी मां एक हाउस वाइफ हैं। वहीं अक्षत की बड़ी बहन आकांक्षा पीएचडी की तैयारी कर रही हैं। अक्षत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। उनकी इस उपलब्धि के बाद से क्षेत्र में खुशी की लहर है।