विधायक चैम्पियन ने गिनाये मामले, ममता ने उठाये सवाल
देहरादून।सदन में आज प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर आ रही समस्याओं का मुद्दा गुजता रहा। सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष के विधायकों ने अपने विस क्षेत्रें में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं का मुद्दा उठाते हुए सदन में जमकर हगामा किया। खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने कहा कि उनकी विस क्षेत्र में हेपेटाइटिस सी के मरीजों का उचित उपचार नहीं हो पा रहा है। आये दिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। इससे अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। चैम्पियन ने मांग करते हुए कहा कि हेपेटाइटिस के मरिजों का निःशुल्क उपचार देने के साथ ही डाक्टरों की टीम को भेज कर मरीजों का उपचार किया जाये। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मरीजो को लेकर सरकार को गलत जानकारी दी जा रही है इसकी जांच की जाये। वहीं भगवानपुर से विधायक ममता राकेश ने भी सदन मे अपने विस क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने की मांग को लेकर सरकार से जवाब मांगा। संससदीय कार्यमंत्री ने दोनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हेपेटाइटिस के मरीजों का उपचार को लेकर सरकार द गंभीरता से काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत इनका उपचार अस्पतालों में निःशुल्क कराया जायेगा।