केदारनाथ में पुलिस काट रही रील बनाने वालों के चालानः पूजा पाठ के लिए 23 घंटे तक खुल रहा मंदिर,दिनभर धाम में उमड़ी रही है भारी भीड़
रूद्रप्रयाग। भगवान आशुतोष के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक केदारनाधा में कपाटोद्घाटन के बाद सिर्फ 14 दिनों में ही दर्शनार्थियों की संख्या 4 लाख के पार हो गई है। केदारनाथ धाम में रील बनाने पर प्रतिबन्ध होने के बाद भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। मंन्दिर परिसर में रील बनाने वाले दर्जनों लोगों के खिलाफ पुलिस ने चालानी कार्यवाही की है। केदारनाथ धाम परिसर में रील्स बनाने वालों और धाम क्षेत्र में नशा करने वालों पर रुद्रप्रयाग पुलिस की कार्यवाही निरन्तर जारी है। इसी क्रम ने पुलिस ने केदारनाथ मन्दिर की 50 मीटर की परिधि मेें वीडियो ग्राफी और सोशल मीडिया पर रील बनाने वाले 84 व्यक्तियों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की है। इसके अलावा रुद्रप्रयाग पुलिस ऑपरेशन मर्यादा के तहत भी प्रदेशभर में अभियान चलाये हुए है। पुलिस ने धाम क्षेत्र में नशा कर हुड़दंग मचाने वाले 59 लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक केदारनाथ धाम में कुल 143 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 30 हजार का जुर्मानाद्ध वसूला गया है। बृहस्पतिवार को धाम में कुल 32652 शिव भक्तों ने गर्भगृह से बाबा केदार के दर्शन किए। वहीं, कपाट खुलने के बाद से अभी तक दर्शनार्थियों की कुल संख्या 424224 पहुंच गई है। इधर सोनप्रयाग से 18774 श्रद्धालु पैदल मार्ग से धाम के लिए रवाना हुए। जबकि दर्शन कर 13 हजार से अधिक श्रद्धालु वापस लौटे। पंच केदार में प्रमुख केदारनाथ धाम में इस वर्ष श्रद्धा, भक्ति का उल्लास अपने चरम पर है। कपाट खुलने के दिन से धाम में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते 17 से 23 मई तक सात दिनों में ही धाम में रिकार्ड 2 लाख 40 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं, जो नया रिकार्ड है। इससे पहले वर्ष 2019 में जून महीने में पांच दिन तक प्रतिदिन दर्शनार्थियों की संख्या 30 हजार तक बनी थी। वहीं, वर्ष 2022 और 2023 में पूरे यात्राकाल में रिकार्ड दर्शनार्थियों की संख्या के बावजूद प्रतिदिन दर्शन करने वालों की संख्या 16 से 18 हजार के बीच बनी रही। लेकिन, इस बार, केदारनाथ में उमड़ रही भीड़ से कई रिकार्ड बना रही है। कपाटोद्घाटन पर जहां 29030 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे, जो यात्रा के इतिहास में नई शुरूआत थी। बीकेटीसी के सीईओ योगेंद्र सिंह का कहना है कि इस वर्ष केदारनाथ में श्रद्धालुओं की भीड़ अप्रत्याशित है। सिर्फ 14 दिन में दर्शनार्थियों की संख्या 4 लाख 24 हजार 242 पहुंच चुकी है। यही स्थिति रही तो इस माह के आखिर तक दर्शनार्थियों का आंकड़ा आठ लाख से अधिक पहुंचने की उम्मीद है। श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि केदारनाथ में उमड़ रही भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर को 23 घंटे तक खुला रखा जा रहा है। सुबह 4 बजे कपाट खोले जा रहे हैं। पूजा-अर्चना व अन्य धार्मिक परंपराओं के निर्वहन के बाद सुबह 5 बजे से धर्म दर्शन शुरू हो रहे हैं। अपरार् िं3 बजे बाबा केदार को बाल भोग लगाया जा रहा है, जिस कारण आधा घंटे मंदिर को बंद किया जा रहा है। गर्भगृह की साफ- सफाई के बाद 3.30 बजे मंदिर में पुनः भक्तों को धर्म दर्शन कराए जा रहे हैं जो सांय 7 बजे तक हो रहे हैं। इसके बाद बाबा केदार की सांयकालीन आरती हो रही है और 7.30 बजे से श्रृृंगार दर्शन शुरू हो रहे हैं, जो रात्रि 11 बजे तक हो रहे हैं। इसके बाद, मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना व पाठ किए जा रहे हैं, जिसमें भक्तों की ऑनलाइन व ऑफलाइन पूजाएं शामिल हैं, संपादित की जा रही हैं, जो सुबह 4 बजे तक हो रही है।