चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण फुल, एक जून से खुल सकते हैं ऑफलाईन पंजीकरण

0

बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा यात्रा व्यवस्था को कुशलतापूर्वक संचालित करने के लिए सभी विभाग व एजेंसियां जुटी हैं
देहरादून(उद संवाददाता)। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए जून में शुरू हुए ऑनलाइन पंजीकरण फुल हो गए हैं। जुलाई से नवंबर के बीच यात्रा के लिए पंजीकरण उपलब्ध हो रहे हैं। चारोंधामों में क्षमता से अधिक भीड़ बढ़ने पर प्रदेश सरकार ने ऑफलाइन पंजीकरण पर 31 मई तक रोक लगाई है। धामों में स्थिति सामान्य होने पर एक जून से ऑफलाइन पंजीकरण खुल सकते हैं। चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण का आंकड़ा 31.55 लाख पार कर चुका है। इसमें 9.61 लाख यात्री दर्शन कर चुके हैं। 10 मई से चारधाम यात्रा का आगाज हुआ। पहले दिन ही केदारनाथ, गंगोत्री यमुनोत्री धाम में दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों की भारी उमड़ी, जिससे व्यवस्थाएं भी पटरी से उतर गईं। वहीं हेमकुंड साहिब स्थित लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट बृहस्पतिवार को बुद्ध पूर्णिमा पर्व पर विधि-विधान के साथ खोल दिए गए। आमतौर पर हेमकुंड साहिब के साथ ही लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी खुलते हैं। मंदिर के पुजारी कुशल सिंह और मनीष पांडे ने पूजा-अर्चना कर भोग लगाया। 15 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित मंदिर हेमकुंड साहिब के सरोवर के पास स्थित है। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि चार धाम यात्रा की शुरुआत में क्षमता से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने से कुछ कठिनाइयां जरूर हुई थीं। मगर प्रदेश सरकार के कुशल प्रबंधन के चलते जल्द ही यात्रा व्यवस्था सुचारू हो गई है। श्री अजेंद्र ने कहा कि इस वर्ष चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में कई गुना वृद्धि हुई है। देश-विदेश के श्रद्धालुओं का हमारे प्रदेश के धामों के प्रति भारी रुझान दिखाना समस्त प्रदेशवासियों के लिए गौरव की बात है। बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार के निरंतर प्रयासों का प्रतिफल है कि आज चार धाम यात्रा में इतनी भारी संख्या में श्रद्धालु यहां आ रहे हैं।उन्होंने कहा कि यात्रा व्यवस्था को कुशलता पूर्वक संचालित करने के लिए सभी विभाग व एजेंसियां तत्परता से जुटी हुई हैं। चारधाम यात्रा की शुरुआत होने के साथ ही भारी संख्या में तीर्थ यात्री दर्शन करने को पहुंच रहे हैं। 10 मई से शुरू यात्रा में केदारनाथ धाम में दर्शन को सबसे ज्यादा तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं। केदारनाथ धाम में अब तक 391590 श्रद्धालुओं ने दर्शन किया है। बदरीनाथ धाम में अब तक 178521 तीर्थ यात्री पहुंचे हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री धामों में 151490 और 164132 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.