खेतीबाड़ी करने वाले बंदियों को आवारा सांड ने जमकर दौड़ाया

0

नैनीताल से वन विभाग की ट्रेंकुलाइजर टीम बुलाई
सितारगंज (उद संवाददाता)। संपूर्णानंद शिविर केंद्रीय कारागार की भूमि में खेतीबाड़ी करने वाले बंदियों को आवारा सांड ने जमकर दौड़ाया। कुछ बंदियों के चोटिल होने की सूचना भी है। खूंखार सांड जब काबू में नहीं आया तो पशु चिकित्सकों की टीम बुलाई गई। लेकिन पशु चिकित्सकों की टीम ने करीब 3 घंटे तक ट्रैक्टर की मदद से सांड को काबू में करने के लिए काफी जतन किए। पर सांड कब्जे में नही आ सका। सांड को काबू करने के लिए बुधवार को नैनीताल से वन विभाग की ट्रेंकुलाइजर टीम बुलाई जाएगी। संपूर्णानंद शिविर यानी खुली जेल के उम्रकैदी जेल कैंप की भूमि पर खेती-बाड़ी कर विचरण करते हैं। मंगलवार को आवारा सांड ने खेतों में पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया। कैदियों ने सांड को भगाने का प्रयास किया। इस दौरान कुछ कैदियों के चोटिल होने की सूचना है। इसके बाद जेल प्रशासन ने पशु चिकित्सकों की टीम को आवारा सांड के उत्पात की सूचना दी। इसके बाद पशु चिकित्सा अधीक्षक डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ. उबैश, राजेंद्र कुमार, सोहराब टीम के साथ जेल के पहुंचे। उन्होंने ट्रैक्टर की मदद से आवारा सांड को काबू करने का प्रयास किया। लेकिन 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी आवारा सांड टीम के काबू में नहीं आ सका। जेल प्रशासन ने आवारा सांड को काबू में करने के लिए वन विभाग को सूचना दी है। बुधवार को पशु चिकित्सकों की टीम नैनीताल वन विभाग की टीम के साथ जाकर आवारा सांड को ट्रेंकुलाइजर कर काबू में कर सकती है। पशु चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर जितेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि सांड को काबू में कर बदियाकरण किया जाएगा। इससे सांड काफी हद तक शांत होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.