मंगलपड़ाव में नगर निगम की टीम ने अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा,ठेली स्वामियों में हड़कम्प
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। आम जनता के लिए आवागमन को परेशानी का सबब बन चुके मंगल पड़ाव में होली चौक के आस पास खड़े होने वाले फल के ठेलों को आज प्रशासनिक अधिकारियों एवं नगर निगम की टीम ने न सिर्फ खदेड़ दिया वरन कई ठेली स्वामियों का चालान कर मौके से एक कुंतल से भी ज्यादा फल व कई क्रेट कब्जे में ले लिए। अचानक चले इस अभियान से फल विक्रेताओं में हड़कम्प मच गया। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, नगर आयुक्त विशाल मिश्रा तथा सीओ नितिन लोहनी के अगुवाई में आज नगर निगम की टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मंगल पड़ाव होली चौक पर पहुंचा। टीम ने होली चौक से लाईन नम्बर एक व पोस्ट आफिस जाने वाले मार्ग पर रोड़ के दोनों ओर खड़े दर्जनों की संख्या में फल के ठेलों को खदेड़ना शुरू कर दिया। अचानक शुरू हुए इस अभियान से ठेली स्वामियों में हड़कम्प मच गया और वह सड़क पर फैलाई गई फल की पेटियों को समेटने लगे। टीम ने अभियान के दौरान कई ठेली स्वामियों का चालान कर उन्हें भविष्य में मार्ग पर ठेली न लगाने की सख्त हिदायत दी। साथ ही एक कुंतल से भी ज्यादा फल तथा खाली तमाम क्रेट भी कब्जे में ले लिए। आम लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा मार्ग से अतिक्रमण तो हटा दिया जाता है परंतु टीम के जाने के कुछ देर बाद ही ठेली वाले पुनः अपने स्थान पर खड़े हो जाते हैं। इसका स्थाई समाधान किया जाना चाहिए। ताकि लोगों को यहां आने जाने में परेशानियों का सामना न करना पड़े।