नए प्रधान जोगिंदर सिंह संधू ने नानकमत्ता गुरुद्वारा कमेटी में कार्यरत सभी सेवादारों की सैलरी में की बढ़ोतरी
नानकमत्ता(उद संवाददाता)। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की बैठक में लंबे समय से गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब की रुकी हुई कार सेवा को संगत की मांग के अनुसार पुनः शुरू करने के लिए मंथन कर गुरुद्वारा कमेटी में कार्यरत सभी सेवादारों की सैलरी में 1500 की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया। साथ ही सभी कर्मचारियों का बीमा करने का भी प्रस्ताव पास हुआ। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नए प्रधान जोगिंदर सिंह संधू ने प्रथम बैठक बुलाई । बैठक पुलिस की कड़ी सुरक्षा में शुरू हुई, कमेटी की बैठक में सर्वप्रथम डेरा कार सेवा नानकमत्ता साहिब की गुरुद्वारा में बंद सेवा को लेकर चर्चा की गई। कमेटी के प्रधान जोगिंदर सिंह संधू ने डायरेक्टरों को अवगत कराया कि संगत द्वारा मांग की जा रही है कि डेरा कार सेवा नानकमत्ता साहिब जो कि पिछले कई सालों से गुरुद्वारा साहिब की सेवा कर रही थी, लेकिन पिछले कई बरसों से पूर्व की कमेटियों द्वारा विवाद के चलते डेरा कर सेवा द्वारा गुरुद्वारा साहिब की सेवा बंद कर दी गई थी, जिससे गुरुद्वारे में होने वाले निर्माण कार्यों में पिछले कुछ वर्षों से कई निर्माण कार्य नहीं हो पा रहे थे। डेरा कार सेवा के माध्यम से गुरुद्वारे में होने वाली सेवा के लिए नानकमत्ता क्षेत्र के अलावा दूर दराज से भी संगत पहुंचती थी, गुरुद्वारे में कार सेवा शुरू करने के लिए कमेटी में मंथन किया गया, इसके अलावा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरुद्वारा साहिब में होने कार्यों को लेकर कई प्रस्ताव पर चर्चा हुई, जिसमें गुरुद्वारा कमेटी में तैनात कर्मचारियों की सैलरी 1500 बढाने का निर्णय भी लिया गया। साथ कर्मचारियों का स्वास्थ्य बीमा, गुरुद्वारे में ड्यूटी के दौरान कोई दुर्घटना होने पर उसका वह पूर्ण इलाज कराया जाएगा जाएगा। मीटिंग के दौरान पूर्व प्रधान हरबंस सिंह के समर्थक डायरेक्टर नहीं पहुंचे, गुरुद्वारा कमेटी की मीटिंग के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। मीटिंग स्थल पर डायरेक्टर के अलावा किसी को भी आने की इजाजत नहीं दी गई थी। हरबंस सिंह के समर्थकों के न आने से पुलिस ने भी राहत की सांस ली। बैठक के दौरान प्रधान जोगेंद्र सिंह संधू, महासचिव अमरजीत सिंह, डायरेक्टर गुरवंत सिंह सोनी, सरदार गुरदयाल सिंह, सचिव हर भजन सिंह समेत अन्य डायरेक्टर थे।