उत्तराखंड की नदियों मेें नहाने के दौरान युवकों के डूबने का सिलसिला जारी, विदेशी पर्यटक गंगा में बहा
ऋषिकेश (उद संवाददाता)। मुनि की रेती क्षेत्र में गंगा में सोमवार सुबह नहाते समय तेज बहाव की चपेट में आने से एक विदेशी पर्यटक बह गया। एसडीआरएफ उसकी तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक उसका कुछ सुराग नहीं लग सका है। पुलिस के मुताबिक 59 वर्षीय प्रग्नेश औंधिया पुत्र नटवर लाल निवासी 38 एलिमेंट, लंदन यूके अपनी पत्नी पिनाकी व पुत्र आनंद के साथ सुबह करीब साढ़े सात बजेस्वामी नारायण आश्रम घाट पर नहा रहे थे। इसी दौरान तेज बहाव की चपेट में आने से प्रग्नेश गंगा में बह गए। परिवार ने शोर मचाया तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चला रही है। समाचार लिखने तक प्रग्नेश का पता नहीं चल पाया था।
नजीबाबाद के किशोर की नदी में डूबने से मौत
कोटद्वार (उद संवाददाता) । घूमने आए नजीबाबाद निवासी एक किशोर की खोह नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। एसआई जयपाल सिंह ने बताया कि यूपी के जिला बिजनौर के अंतर्गत बांसमंडी, मछली बाजार नजीबाबाद निवासी अफसान ;17 पुत्र साकिर और उसके दो दोस्त रविवार को घूमने के लिए कोटद्वार आए थे। खाना खाने के बाद तीनों बाइक से सिद्धबली मंदिर पहुंचे। इसके बाद करीब 3ः30 बजे तीनों नहाने के लिए खोह नदी में उतर गए। यहां सिंचाई विभाग की ओर से दायीं खोह नहर में सिंचाई का पानी चलाने के लिए बंधे बनाए हैं। इसी बंधे में तीनों नहा रहे थे। अफसान के साथी हिबजान और हिबान ने बताया कि उन्हें तैरना नहीं आता था इसलिए वह कम पानी में ही नहा रहे थे। जबकि अफसान को थोड़ा बहुत तैरना आता था इसलिए वह गहराई में उतर गया। लेकिन पानी ज्यादा गहरा होने के कारण वह डूबने लगा। अफसान को डूबता देख दोनों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को मदद के लिए पुकारा। बताया कि काफी मशक्कत के बाद युवक ने अफसान को बाहर निकाला। बीते तीन महीने में खोह नदी में नहाने के दौरान युवकों के डूबने की यह तीसरी घटना है। इससे पूर्व भी बांयी खोह नहर के बंदे पर दो युवकों की मौत हो चुकी है। पहली घटना 31 मार्च को हुई थी, जिसमें मेरठ निवासी वासु व्यास ;24 नदी में डूब गया था। जबकि दूसरी घटना 17 अप्रैल को हुई थी। जिसमें नजीबाबाद निवासी किशोर रियाज 17 की डूबने से मौत हो गई थी।
भागीरथी नदी में बहा दिल्ली का युवक
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में तिलोथ पुल के पास दिल्ली का एक युवक भागीरथी नदी में बह गया। सूचना पर पहुंची पुलिस, एनडीआरएफ और आपदा प्रबंधन विभाग की क्यूआरटी टीम ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने जोशियाड़ा बैराज में काफी देर तक युवक की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। वहीं, मौसम खराब होने के चलते सर्च ऑपरेशन बीच में रोकना पड़ा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि आकाश;30द्धनिवासी गोल चक्कर लोनी रोड दिल्ली पेशे से व्यापारी बताया जा रहा है।