मल्लिकार्जुन खरगे ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा: मोदी जी 400 पार बोल रहे हैं लेकिन मैं दावा करता हू कि वे 200 पार भी नहीं कर रहे

0

बीजेपी पर साधा निशाना: हमारा गठबंधन देश में फैली बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ यह लड़ाई लड़ रहा
लखनऊ। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव क साथ बुधवार को लखनऊ में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। बीजेपी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस चीफ ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद बीजेपी और पीएम मोदी की विदाई तय है। उन्होनें कहा कि यह संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। खरगे ने दावा किया कि मोदी जी 400 पार बोल रहे हैं लेकिन मैं दावा करता हू कि वे 200 पार भी नहीं कर रहे हैं। वहीं खरगे ने विपक्षी गठबंधन के मजबूत होने का दावा किया। खरगे ने कहा, देश में चुनाव के चार चरण संपन्न हो गए हैं। विपक्षी गठबंधन मजबूत स्थिति में है। उन्होनें कहा कि 4 जून को इंडिया गठबंधन नई सरकार बनाने जा रही है। वहीं खरगे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर लोकतंत्र को बचाना है तो सबको एकजुट होना पड़ेगा। यह लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है। हमारा गठबंधन देश में फैली बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ लड़ रहा है। खरगे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाषण में वह मटन, चिकन, मंगलसूत्र जैसे मुद्दे ला रहे हैं। उन्होनें कहा, पीएम अगर इतना झूठ बोलेंगे तो हम क्या करेंगे? पीएम मोदी ने उतना राम का नाम नहीं लिया जितना कांग्रेस को गाली दी होगी। बीजेपी पर निशाना साधते हुए खरगे ने कह यह लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है। आज देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ, गरीबों के पक्ष में लड़ने वाली पार्टियां हैं। दूसरी तरफ, अमीरों के पक्ष में खड़े होने वाले लोग हैं। हमारी लड़ाई गरीबों की ओर से है, जिन्हें खाना नहीं मिलता और नौकरी नहीं मिलती। हमारा गठबंधन देश में फैली बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ यह लड़ाई लड़ रहा है।’ खरगे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाषण में वह मटन, चिकन और मंगलसूत्र जैसे मुद्दे ला रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘पीएम अगर इतना झूठ बोलेंगे तो हम क्या करेंगे? पीएम मोदी ने उतना राम का नाम नहीं लिया होगा जितना कांग्रेस को गाली दिया होगा।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.