बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार नामांकन दाखिल किया

0

वाराणसी। देश में तीसरी बार बीजेपी से पीएम कैंडिडेड के रूप में पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक विजय के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।  हर हर महादेव के जयघोष के बीच आज प्रातः पीएम नरेंद्र मोदी दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा का पूजन करने के बाद रवाना हुए।बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मंगलवार को वाराणसी से तीसरी बार नामांकन किया। पुष्य नक्षत्र में उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में पर्चा दाखिल किया। इससे पहले गंगा सप्तमी पर मां गंगा को नमन कर पीएम मोदी ने आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद प्रधानमंत्री काशी कोतवाल काल भैरव के दरबार पहुंचे, वहां बाबा से अनुमति व आशीर्वाद लेकर नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे। नामांकम के दौरान कई राज्यों के मुख्यमंत्री समेत कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हुईं। पीएम ने सोमवार को काशी विश्वनाथ तो मंगलवार को काल भैरव बाबा से भाजपा की प्रचंड जीत का आशीर्वाद लिया। काल भैरव मंदिर में पूजन व कलेक्ट्रेट में नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ रहे।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशी में पीएम मोदी के नामांकन से पर एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि काशी की जनता पीएम मोदी को ऐतिहासिक जीत दिलाने को तैयार है। भक्ति, शक्ति, ज्ञान और मुक्ति प्रदायिनी काशी में आज भगवान शिव के अनन्य भक्त, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, सशक्त, सक्षम और शक्तिशाली भारत के शिल्पकार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी वाराणसी लोकसभा से अपना नामांकन करेंगे। बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से काशी की देवतुल्य जनता इस बार नया कीर्तिमान स्थापित कर माननीय प्रधानमंत्री जी को प्रचंड मतों से विजयी बनाने को तैयार है। आपके कुशल नेतृत्व में वाराणसी के साथ सम्पूर्ण देश सर्वांगीण और सर्वस्पर्शी विकास के माध्यम से विकसित भारत की स्वर्णिम यात्रा का साक्षी बनेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.