पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा: चारधाम यात्रा में हुई अव्यवस्थाएं,पूरी सरकार देश में चुनाव प्रचार में मस्त थी
हल्द्वानी (उद संवाददाता)।पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शनिवार को लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की बड़ी जीत का दावा किया। उन्होनंे कहा कि लोग इस बार परिवर्तन के लिए वोट कर रहे हैं। लोगों ने इस चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और समाज में फैलती असहिष्णुता को लेकर वोट किया है। उन्होंने कहा कि देश मे विकास ठप है और उत्तराखंड में भी कांग्रेस सभी पांच सीटें जीत रही है। चार धाम यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हमारा पूरा सहयोग सरकार के साथ है लेकिन मैं बहुत चिंतित हूं कि जिस तरह पिछली बार चार धाम यात्रा में अव्यवस्थाएं हुई और इस बार वह व्यवस्थाएं और ज्यादा चिंताजनक हो सकती हैं क्योंकि सरकार के पास कोई रणनीति नहीं है क्योंकि जिस समय चार धाम यात्रा को लेकर प्लान तैयार करना था उस समय पूरी सरकार देश में चुनाव प्रचार में मस्त थी, मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री खुद प्रदेश से गायब थे इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि चार धाम यात्रा की सरकार ने क्या तैयारी की होगी। चार धाम यात्रा के पहले दिन यात्रा व्यवस्थाओं की पोल खुली है। यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर स्थानीय व्यवसायों और तीर्थ पुरोहितों ने भी आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हो रही है।