चारधाम यात्रा में लगाए गए सफाई कर्मचारियों, पीआरडी जवानों, स्वयंसेवकों, पुजारियों के लिए तैयार किए गए गर्म जैकेट एवं यूनिफॉर्म
चारधाम यात्रियों की सुगम और सुरक्षित यात्रा नए कीर्तिमान स्थापित करेगी: धामी
देहरादून/ रूद्रप्रयाग(उद संवाददाता)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को चारधाम यात्रा संबंधी तैयारियों की समीक्षा के बाद रुद्रप्रयाग से गुप्तकाशी तक सड़क मार्ग का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान यात्रा मार्ग पर महिला समूहों के सशत्तिफकरण के लिए दुग्ध विभाग की ओर से बनाए गए आंचल कैफे का भी उद्घाटन किया। साथ ही विभिन्न स्थानों पर बनाई गई वाहन पार्किंग एवं पार्क का भी अवलोकन किया। चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत सरकार हर संभव सुविधा प्रदान करने के लिए धरातल पर कार्य कर रही है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रूद्रप्रयाग में चारधाम यात्रा की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में जिला स्तरीय एवं यात्रा हेतु नियुत्तफ किए गए नोडल अधिकारियों को सभी तैयारियों को सुनियोजित तरीके से पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर यात्रा रूट पर तैनात सफाई कर्मचारियों, पीआरडी जवानों, स्वयंसेवकों, पुजारियों एवं अन्य कर्मचारियों के लिए तैयार किए गए गर्म जैकेट एवं यूनिफॉर्म भी लॉन्च किया। इसके साथ ही यात्रा के लिए तैयार गाइडलाइन एवं हेल्प बुक की भी लॉन्चिंग की। जिला प्रशासन की ओर से सभी कर्मचारियों के लिए करवाए जा रहे सामूहिक बीमा का पहला बीमा पत्र जारी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद में स्थापित किए गए कंट्रोल रुम का अवलोकन कर यात्रा मार्ग एवं धाम में लगाए गए सीसीटीवी फुटेज का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को श्रद्धालुओं के लिए यात्रा मार्गों पर भी बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ ही कपाट खुलने के दिन व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए हम कार्य कर रहे हैं। देवभूमि आने वाले लोगों को यात्रा के दृष्टिगत कोई भी समस्या न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार चारधाम यात्रा पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।