हादसे में ठेली व्यवसायी की मौत,एक घायल
लॉकअप में बंद युवक की पिटाई पर भड़के हिंदू संगठन
काशीपुर। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक पर जा रहे ठेला व्यवसायी की मौत हो गयी। जबकि बाइक पर सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक नई सब्जी मंडी पानी टंकी के पास मोहल्ला महेशपुरा निवासी 18 वर्षीय रिंकू पुत्र जय प्रकाश रतन रोड पर कढ़ी चावल का ठेला लगाया करता था। गत दोपहर वह अपने पड़ोसी 40वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र भूप सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर मुरादाबाद की ओर जा रहा था। इसी दौरान शाम के समय बिलारी के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें बाइक चला रहे रिंकू की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया। मृतक रिंकू के तीन भाई बहन हैं। पूर्व में उसके भाई की भी सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
लॉकअप में बंद युवक की पिटाई पर भड़के हिंदू संगठन
काशीपुर मामूली बात पर लॉकअप में बंद एक युवक की पुलिस कर्मी द्वारा गतरात्रि बेरहमी से पिटाई किए जाने के बाद हिंदूवादी संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने मामले की तहरीर कोतवाल चंचल शर्मा को देकर आरोपी पुलिस कर्मी के िऽलाफ कार्यवाही की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि तत्काल आरोपी पुलिसकर्मी निलंबित नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया
जायेगा। परिषद के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राजीव परनामी के नेतृत्व में बजरंग दल तथा भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक चंचल शर्मा का घेराव कर आरोपी पुलिसकर्मी को तत्काल निलंबित करने की मांग की। पुलिस को दी तहरीर में ग्राम धीमरऽेड़ा निवासी मदन पाल पुत्र किशनलाल ने बताया कि गत सायं टांडा उज्जैन में रोड चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से उसके पुत्र की झड़प हुई इस मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने उसके पुत्र के िऽलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा पुलिसकर्मी से हाथापाई करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया। आरोप है कि मुकदमा पंजीकृत करने के बाद जब गतरात्रि कोतवाली में बेटे की ऽैर ऽबर लेने पहुंचा तो शराब के नशे में धुत सिपाही ने उसके साथ धक्का-मुक्की करते हुए बदसलूकी की तथा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। विरोध करने पर उसने लॉकअप में बंद उसके पुत्र को बुरी तरह मारना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी फोन पर जब कोतवाल चंचल शर्मा को दी गई तो उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर संज्ञान लेते हुए आरोपी कांस्टेबल को फटकार लगाई। मामले को लेकर आज हिंदूवादी संगठनों का गुस्सा पुलिस के िऽलाफ फूट पड़ा। विश्व हिंदू परिषद के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राजीव परनामी के नेतृत्व में बजरंग दल तथा भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर कोतवाल का घेराव कर आरोपी पुलिसकर्मी के िऽलाफ कार्यवाही की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि आरोपी को सस्पेंड नहीं किया तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। घेराव करने वालों में मदन पाल सिंह, अकबर अली, हाजी शकील, प्रिंस बाली, यशपाल, राजहंस, प्रशांत, गुरविंदर चंडोक, राकेश जगदीश आदि शामिल थे।