एसटीएफ ने शेयर मार्केट, स्टॉक ट्रेडिंग के नाम पर 68 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी दबोचा
देहरादून(उद संवाददाता)। एसटीएफ साईबर क्राईम पुलिस टीम ने शेयर मार्केट, स्टॉक ट्रेडिंग के नाम पर 68 लाख रुपये की धोखाधडी करने वाले शातिर ठग को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक प्रकरण साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ जिसमें देहरादून निवासी शिकायतकर्ता को मेलिसा नामक महिला द्वारा व्हाट्सएप नं0 पर मैसेज भेजकर एक ग्रुप से जोड़ा। इस ग्रुप में अन्य लोग भी जुड़े थे, ग्रुप में एस रामजी नाम के शख्स जिसे शेयर मार्केट एक्सपर्ट बताया जा रहा था, ने शेयर मार्केट टेªडिंग के बारे में तमाम जानकारियां साझा की। इसके बाद मेलिसा नाम की महिला ने दूसरे वाट्सएप ग्रुप में जोड़कर एंजेल एप डाउनलोड करवाया और शेयर मार्केट में निवेश कर लाभ कमाने का झांसा दिया। पीड़ित के मुताबिक झांसे में आकर उन्होंने भिन्न-भिन्न लेन-देन के माध्यम से लगभग 68 लाख रुपये का निवेश कर दिया। बाद में उसे धोखाधड़ी का अहसास हुआ। शिकायत के आधार पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून में अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये अनावरण हेतु साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर पुलिस उपाधीक्षक अंकुश मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसकी विवेचना साइबर थाने के निरीक्षक देवेन्द्र नबियाल के सुपुर्द की गयी। अभियोग में पुलिस टीम द्वारा पूर्व में विवेचना / साक्ष्य संलकन के आधार पर 2 लोग विकास त्रिवेदी पुत्र संतोष त्रिवेदी निवासी 171,गोपालनगर, किदवईनगर, खानपुर नगर उत्तर प्रदेश तथा अभिषेक मिश्रा पुत्र वी.के.मिश्रा निवासी 173 संजय गांधी नगर, नौबसता कानपुर नगर उत्तरप्रदेश को धारा 41क सीआरपीसी के नोटिस तामील कराये गये थे । पुलिस टीम द्वारा गहन तकनीकी विश्लेशण व साक्ष्य संकलन कर अभियोग में एक अन्य अभियुक्त सनमान सिंह पुत्र सरदार सिंह निवासी 1112 मदर इण्डिया कालोनी, ईदगाह हिल्स, थाना शाहजनाबाद, भोपाल, मध्य प्रदेश को भोपाल मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से पीओएस मशीन, दो मोबाइल फोन, चैकबुक, ब्लैंक चैक, पासबुक, एटीएम कार्ड, मोहर, पंजीयन प्रमाण पत्र आदि सामान बरामद किया गया। एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि पकड़ा गये अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी कम्पनी तैयार कर स्वयं को विभिन्न शेयर मार्केट / स्टॉक ट्रेडिंग कम्पनी के अधिकारी / कर्मचारी बताते हुए आम जनता की गाढ़ी कमाई को हड़पने हेतु व्हाट्सएप कॉल व मैसेज कर स्टॉक ट्रेडिंग , शेयर मार्केट में निवेश की जानकारी देकर लाभ कमाने का प्रलोभन दिया जाता है और उन्हें विश्वास में लेकर विभिन्न फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर लिंक के माध्यम से विभिन्न एप डाउनलोड कराकर इन्वेस्टमेण्ट के नाम पर धोखाधडी की जाती है तथा धोखाधडी से प्राप्त धनराशि को विभिन्न बैक खातो में प्राप्त कर उक्त धनराशि का प्रयोग करते हैं । शातिर ठग को पकड़ने वाली टीम में निरीक्षक देवेन्द्र नबियाल, उपनिरीक्षक आशीष गुसांई, हेड कांस्टेबल पवन कुमार, कांस्टेबल पवन पुण्डीर आदि शामिल थे।