पहाड़ की सबसे होनहार बेटी प्रियांशी रावत वायु सेना में बनना चाहती है अफसर
अल्मोड़ा(उद संवाददाता)। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में पहाड़ की प्रियांशी रावत ने शत प्रतिशत अंक लाकर न केवल प्रदेश में टॉप किया है, बल्कि यूपी और उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षाओं में अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। मुख्यमंत्री ने हाईस्कूल की टॉपर प्रियांशी को शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री प्रियांशी से बोले, खूब पढ़ो, लिखो और आसमान छुओ। आगे भी इसी तरह की मेहनत करते रहो। टॉपर छात्र भी मुख्यमंत्री के फोन से अभिभूत दिखे और उन्होंने मुख्यमंत्री को बधाई देने के लिए धन्यवाद भी दिया। वहीं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्रियांशी की इस सफलता के लिए उनसे बात कर उन्हें बधाई देते हुए कहा, उसने राज्य का नाम रोशन किया है। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के परिणाम ने बता दिया कि पहाड़ की बेटियां किसी भी मायने में कम नहीं है। बेटियों का प्रदर्शन छात्रें से लगातार तीसरी बार बेहतर रहा है। जेबीएस राजकीय इंटर कालेज गंगोलीहाट पिथौरागढ़ की छात्र प्रियांशी रावत ने संयुत्तफ श्रेष्ठता सूची में सर्वाेच्च स्थान प्राप्त कर पिछले सभी रिकार्ड ध्वस्त कर उत्तराखंड की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सबसे अधिक अंक लाने वाली छात्रओं में अपना नाम दर्ज कर लिया है। उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं में पिथौरागढ़ जिले के जीआईसी गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने टॉप किया है। प्रियांशी ने राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि प्रियांशी 500 में से 500 अंक लाई हैं। प्रियांशी रावत पिथौरागढ़ जिले की रहने वाली हैं। प्रियांशी की माता शिक्षिका हैं और उनके पिता आर्मी रिटार्यड हैं। प्रियांशी के पिता वर्तमान में बेरीनाग व्यापार संघ अध्यक्ष हैं। वो फिलहाल हार्डवेयर और गिफ्रट सेंटर की दुकान चलाते हैं। जबकि प्रियांशी की माता रजनी रावत साधना पब्लिक स्कूल बेरीनाग में शिक्षिका है। 500 में से 500 अंक लाने वाली प्रियांशी वायु सेना में अफसर बनकर देश सेवा करना चाहती हैं। आपको बता दें कि हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में टॉप करने वाली प्रियांशी एक बहुत अच्छी कलाकार भी हैं। साल 2022 में बेरीनाग में रामलीला में प्रियांशी ने राम के पात्र की भूमिका निभाई थी।