रूद्रपुर में गंदे पानी के बीच हजारों लोगों का जीना हुआ दुश्वारः निकाय चुनाव में हो सकता है मतदान का बहिष्कार!
सड़कों और नालों को लेकर गंभीर समस्या से है हजारों लोग प्रभावित,निकाय चुनाव में कालोनी वासियों की उपेक्षा भाजपा को पड़ सकती है भारी
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। पिछले काफी वर्षो से सड़कों और नालों को लेकर संघर्ष कर रहे जनपथ रोड स्थित कालोनी वासियों की कोई सुध लेने को तैयार नही है। बिना बरसात के ही सड़कों पर भरे गंदे पानी के बीच अपनी दिनचर्या व्यतीत कर रहे वांशिन्दों को अब सिर्फ प्रदेश के मुखिया से ही आस रह गई है। मामला नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत स्थित वार्ड 1 का है। जहां जनपथ रोड के दोनों तरफ बसी कालोनियों के लोग आधारभूत विकास से वंचित है। जनपथ रोड के दोनों और बसी कालोनियों में रह रहे हजारों लोग पिछले काफी समय से एक नाले के निर्माण की मांग कर रहे है। दरअसल मामला यह है कि पिछले कुर्छ वर्षो के भीतर जनपथ रोड के दोनों तरफ ज्येष्ठा कालोनी,कृष्णा अपरा कालोनी, सीकेजी कालोनी, जीपेी नगर फेस-2 कालोनी,रूद्राक्ष कालोनी,वनखण्डी कालोनी,वसुन्धरा कालोनी,शिव गार्डन कालोनी सहित कई कालोनियॉ बन गई है और इन कालोनियों में हजारों लोग निवास कर रहे है। इन कालोनियों में जलनिकासी की व्यवस्था तो है लेकिन कालोनी से बाहर जल निकासी के लिये कोई नाला नही है। जब भी कभी बरसात आती है तो इन कालोनियों में जल भराव हो जाता है और बरसातों के दिनों में तो यहां कई कालोनियों में 7-7 फुट से ऊपर पानी भर जाने से अधिकांश घरों में पानी भरा रहता है। जनपथ रोड के दोनों और नाले के निर्माण को लेकर कालोनी वासियों द्वारा पार्षद,मेयर,विधायक आदि जनप्रतिनिधियों सहित नगर निगम के अधिकारियों और डीएम तक के दरबार मे अपनी अर्जी लगाई जा चुकी है। लेकिन इन लोगों को आश्वासन के सिवाय कभी कुछ हासिल नही हुआ। जनपथ रोड की खस्ता हालत पर किच्छा विधायक का ध्यान जरूर गया और उन्होंने हाल ही में विधायक निधि से इस पर काम शुरू करवा दिया है लेकिन नाले को लेकर अभी तक धरातल पर कोई ठोस पहल शुरू नही हो पाई।
पिछले कई सालों से गंदे पानी के बीच अपना जीवन यापन कर रहे कालोनीवासियों का पिछले दो वर्षो से जीना काफी दुश्वार है। दो वर्षो से पूर्व बरसात का पानी जनपथ रोड के दोनों ओर बचे हुये खेतों में चला जाता थ लेकिन अब वहां भी कालोनियां बन जाने से बरसात के पानी की निकासी बिल्कुल ही बंद हो गई है। जिसके चलते कालोनियों में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दो-तीन वर्षो से रूद्रपुर और उसके आस-पास क्षेत्रों में हल्की बरसात में ही जलभराव की स्थिति बन जा रही है इससे बुरे हालात जनपथ रोड स्थित कालोनियों के है। उन दिनों को मंजर याद कर कालोनिवासियों के आज भी रोंगटे खड़ै हो जाता है। उन्होंने बताया कि पिछले दो-तीन वर्षो में बरसात के दिनों का मंजर याद कर आज भी उनकी रूह कॉप जाती है। चारों तरफ पानी और उसके बीच में उनके घर जिनमें अन्दर तक पानी भर गया था। ऐसे हालात इस बार न हो इस लिये पिछले काफी दिनों से पार्षद,मेयर,विधायक आदि जनप्रतिनिधियों सहित आला अधिकारियों के यहां ज्ञापन दे चुके है लेकिन अभी तक कोई ठोस पहल शुरू नही हो पाई। कालोनी वासियों ने बताया कि नगर निगम अधिकारियों द्वारा मौके पर आकर कई बार नापतौल की जा चुकी है, यहां तक कि पार्षद के प्रयासों से नगर निगम की बोर्ड में नाला निर्माण को लेकर प्रस्ताव भी पास हो चुकी है लेकिन अभी तक वहां कोई काम नही शुरू हो पाया। उन्होंने कहा कि अभी आम दिनों में ही वहां गंदा पानी भरा रहता है। बरसातों में तो उनका इस बरस भी जीना दुश्वार हो जायेगा। वर्षा )तु आने में मात्र अभी दो माह का समय बचा है यदि शीघ्र वहां नाला निर्माण को लेकर कार्य शुरू नही हुआ तो उनके सामने गंभीर समस्या उत्पन्न हो जायेगी। कालोनी वासियों का कहना है कि वह स्थानीय स्तर पर शासन-प्रशासन सभी को अपनी समस्याओं से अवगत करा चुके है लेकिन उन्हे इस गंभीर समस्या से कोई राहत नही मिल पा रही अब सिर्फ उन्हे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आस रह गई है। बहरहाल कालोनी वासियों द्वारा पिछले काफी समय से जल निकासी के लिये नाला निर्माण की मांग की जा रही है। उपरोक्त कालोनियों में करीब 8 से 10 हजार मतदाताओं का आंकलन है जो निकाय चुनाव के परिणाम का रूख पलटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। यदि समय रहते भाजपा सरकार द्वारा जनता की इस समस्या का निस्तारण नही कराया तो आगामी निकाय चुनाव में भाजपा को गहरी चोट खानी पड़ सकती है।
परेशान हजारों लोगों ने निकाय चुनाव में मतदान बहिष्कार का किया ऐलान
रूद्रपुर । जनपथ रोड के दोनों तरफ दर्जनों कालोनियां बनी हुई है। जिनमें मुख्य रूप से ज्येष्ठा कालोनी,कृष्णा अपरा कालोनी, सीकेजी कालोनी,जीपेी नगर फेस-2 कालोनी,रूद्राक्ष कालोनी,वनखण्डी कालोनी, वसुन्धरा कालोनी,शिव गार्डन कालोनी आदि कालोनियां है। जहां हजारों लोग निवास कर रहे है जिनमें करीब 8 से 10 हजार मतदाता भी है। उनका कहना है कि यदि बरसात से पहले जल निकासी को लेकर शासन-प्रशासन ने कोई ठोस पहल नही कई गई तो वह निकाय चुनाव में मतदान का बहिष्कर करेंगे। जनपथ रोड स्थित कालोनियों में रहने वाले कुलदीप शर्मा, गिरीश कबडाल, राकेश कुमार सिंह, कृष्ण गोपाल, जीवन भट्, अजीत चतुर्वेदी, नन्दन रावत,मनोज दास, राजेश रस्तोगी, कृष्ण कुमार चौधरी, शक्ति सावंत, संजय यादव, विकास कश्यप,नरवीर सिंह, अनूप मिश्रा, राम गोपाल, बिट्टू चौधरी,गोपाल सिंह विष्ट,उमेश गंगवार, तरूण झा, रोहित भट्ट, राम दत्त यादव, कलावती जोशी, शेर पाल सिंह आदि लोगों ने अभी से ही निकाय चुनाव में मतदान का बहिष्कार का ऐलान भी कर दिया है।
जनप्रतिनिधियों के चक्कर काट चुके लोगों को अब धाकड़ धामी से ही उम्मीद
रूद्रपुर। गंदे और बरसाती पानी की समस्या से जूझ रहे जनपथ रोड स्थित कालोनी वासियों को अब सिर्फ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से ही आस बची है। कालोनी वासियों का मानना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी जनता की समस्याओं के निस्तरण के लिये त्वरित और कठोर निर्णय लेते है जिसके चलते उन्हे प्रदेश ही नही बल्कि देश में धाकड़ धामी के रूप में जाना चाहता है। उन्होंने कहा कि वह स्थानीय स्तर पर सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से अपनी समस्या के सम्बंध में अवगत करा चुके है लेकिन अभी तक धरातल पर कोई कार्रवाई नही हो पाई। कालोनीवासियों को अब सिर्फ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री धामी से ही उम्मीद बची है। वह समाचार पत्र के माध्यम से उनसे आग्रह करते है कि वह अधिकारियों को निर्देशित करे कि उन्हे इस गंभीर समस्या से निजात दिलाई जाये। कालोनी वासियों ने कहा कि वह शीघ्र ही इस सम्बंध में श्री धामी से मुलाकत कर उन्हे ज्ञापन सौपेंगे और इस समस्या के निस्तरण की मांग करेंगे। उन्हे उम्मीद है कि श्री धामी इस पर त्वरित कार्रवाई करवायेंगे।