लालकुआं में फिर भालू दिखने की सूचना पर वन कर्मियों ने डाला डेरा

0

लालकुआं। लालकुआं क्षेत्र में भालू की दहशत व्याप्त है यहां इंडियन ऑयल डिपो के पास देर शाम भालू दिखाई देने की सूचना के बाद तराई पूर्वी वन प्रभाग की गौला रेंज और डौली रेंज की टीम के वन कर्मियों ने डेरा डाल दिया ताकि भालू को आबादी क्षेत्र में आने से रोका जा सके। इस दौरान आसपास के जंगली क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने गस्त भी की हालांकि देर रात होने तक भालू वन विभाग टीम को कहीं नजर नहीं आया। वहीं दूसरी तरफ किसी ने सूचना दी की टांडा रेंज में डौर्बी फील्ड को जाने वाले रास्ते पर एक विशालकाय भालू दिखाई दिया है इसके बाद तराई केंद्रीय वन प्रभाग टांडा रेंज के रेंजर रूपनारायण गौतम ने फौरन अपनी टीम को मौका मुआयना करने के लिए भेजा हालांकि भालू कहीं दिखाई नहीं दिया संभावना जताई जा रही है कि यह मात्र अफवाह भी हो सकती है। मगर इंडियन ऑयल डिपो, स्लीपर फैक्ट्री के पास लगातार विशालकाय काले भालू का मूवमेंट बना हुआ है ऐसे में वन विभाग ने भालू को रेस्क्यू करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इस दौरान तराई पूर्वी वन प्रभाग की टीम में मुख्य रूप से वन दरोगा हेम चंद्र जोशी, शंकर दत्त पनेरू, वन आरक्षी राजेन्द्र पालीवाल, जितेंद्र यादव, भुवन फर्त्याल, दीपक पंतोला, दीपक भंडारी, कमलेश कुमार सहित तमाम वनकर्मी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.