वॉशिंग सेंटरो पर जल संस्थान की टीम ने की ताबड़तोड़ छापेमारी
रामनगर(उद संवाददाता)। भीषण गर्मी के चलते लगातार आ रही पेयजल किल्लत को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन एवं जल संस्थान की संयुत्तफ टीम ने रामनगर क्षेत्र के वॉशिंग सेंटरो पर छापा मार कार्रवाई करते हुए कार एवं बाइक वॉशिंग पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। नायव तहसीलदार दयाल चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में जल संस्थान की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए उत्तराखंड जनसंस्थान के अधिशासी अभियंता मनोज गंगवार ने बताया कि गर्मी के चलते रामनगर शहर व आसपास के इलाकों में पेयजल की दिक्कत उत्पन्न होने लगी है। भविष्य में पेयजल की दिक्कत ज्यादा ना हो इसको लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर व आसपास के क्षेत्र में स्थित कार एवं बाइक वॉशिंग सेंटरो पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि आज 21 स्थान पर यह कार्रवाई की गई है तथा सभी को नोटिस देकर ग्रीष्म काल तक वाशिंग सेंटर पर वाहन ना धोने की हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा कि वाहन धोने के दौरान पानी का काफी दुरुपयोग होता है इसे रोकने को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि इसके बावजूद भी कोई भी वॉशिंग सेंटर स्वामी अपने यहां वाहन धोता हुआ पाया गया तो उसका पेयजल कनेक्शन काटने के साथ ही नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी।