संसदीय क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों व प्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कराने के निर्देश
रूद्रपुर । आयोग के निर्देशानुसार व गाइडलाईन के अनुसार निर्वाचन अधिकारियों के साथ ही प्रत्याशी अथवा प्रत्याशी प्रतिनिधियों के द्वारा भी स्ट्रांग रूम का नियमित निरीक्षण किया जाना है। जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों के साथ कलक्ट्रैट सभागार में बैठक करते हुए सभी प्रत्याशियों व प्रत्याशी प्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से नियमित ई0वी0एम0 स्ट्रांग रूमों का निरीक्षण करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी अथवा उनके प्रतिनिधि आर0ओ0/ए0आर0ओ0/उप जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सकते है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि स्ट्रांग रूम की थ्री-लेयर सुरक्षा लगाई गई है। प्रथम लेयर पे अर्धसैनिक बल, द्वितीय लेयर में पी0ए0सी0 व तृतीय लेयर में पुलिस बल लगाया गया है, साथ ही सी0सी0टी0वी0 कैमरांे के माध्यम से भी पैनी नजर रखी जा रही है। सी0सी0टी0वी0 का कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसमे 24 घंटे अधिकारी तैनात है, प्रत्याशी अथवा उनके प्रतिनिधि प्रतिदिन सी0सी0टी0वी0 कन्ट्रोल रूम में जाकर स्ट्रांग रूमों की सुरक्षा व्यवस्था कर निरीक्षण का सकते है बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर मनीष बिष्ट, प्रत्याशी यू0के0डी0 शिव सिंह रावत, भाजपा प्रतिनिधि गजेन्द्र प्रजापति,प्रमोद मित्तल, कांग्रेस प्रतिनिधि सौरव चिनाला सहित सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर वी0सी0 के माध्यम से जुडे़ थे। जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने अधिकारियों के साथ स्ट्रांग रूम बगवाड़ा मंडी का निरीक्षण किया व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम सहित पूरे परिसर निरीक्षण किया। बगवाड़ा मंडी स्ट्रांग रूम में थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था लगायी गयी है साथ ही 180 सीसी टीवी कैमरे स्ट्रांग रूम पर पैनी नजर रखे हुए है।उन्होने स्ट्रांग रूम परिसर मंे तैनात सुरक्षा कर्मिकों को 24 घंटे सजग रहने के साथ बिना अनुमति के किसी भी व्यक्ति को स्ट्रांग रूम परिसर में प्रवेश कतई न करने के निर्देश दिये। स्ट्रांग रूम परिसर पर पैनी नजर रखने के लिये 04 पुलिस वॉच बनाये गये है, जिसमे सुरक्षा बल 24 घंटे तैनात किये गये है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम पर 24 घंटे पैनी नजर रखने हेतु लगाये गये सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम मंे तैनात अधिकारियों को सीसीटीवी पर नजर बनाये रखने व किसी प्रकार की गतिविधि पाये जाने पर तुरन्त जिला कन्ट्रोल रूम को अवगत कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा सीसी टीवी कन्ट्रोल रूम में 24×7 अधिकारी तैनात किये गये है।