सैकड़ों गाड़ियां कर चुके हैं चोरी,तीन कारों सहित शातिर दबोचा

0

काशीपुर,21 सितम्बर। काशीपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई कि जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी के वाहन सहित एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्रतार कर लिया जबकि उसका एक साथी फरार हो गया। पुलिस पूछताछ में हैरतंगेज खुलासा हुआ कि उक्त गिरोह के लोग पिछले 15 वर्षों से चौपहिया वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और देश के विभिन्न हिस्सों से वह मुख्यतः बुलेरो गाड़ियां चोरी करते थे और अब तक सैकड़ों गाड़ियां चोरी कर चुके हैं। चोरी की गाड़ियां उक्त शातिर नागालैंड,  पश्चिम बंगाल आदि क्षेत्रें में बेच देते थे। पुलिस मामले की पूछताछ में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक चंचल शर्मा ने बताया कि गत दिनों बुलेरो संख्या एचआर 27डी/5170 को रामनगर रोड से अज्ञात चोरों ने उड़ा लिया था जिसको लेकर पुलिस छानबीन में जुटी थी। गतरात्रि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुरादाबाद रोड सूर्या चौकी के आगे घेराबंदी कर यूपी बार्डर स्थित मजार के पास ग्राम बिगढ़ सदर फतेहाबाद हरियाणा निवासी हरीश उर्फ दिलीप उर्फ दिनेश पुत्र रामस्वरूप उर्फ रामसिंह को चोरी की गयी सेट्रो कार के साथ गिरफ्रतार किया। उसकी निशानदेई पर पुलिस ने काशीपुर से चुरायी गयी बुलेरो और एक अन्य आल्टो कार बरामद की। पुलिस ने वाहन के लॉक तोड़ने के उपकरण भी बरामद किये। मौके से मोहल्ला राजभट्टा सोपिटा रोड, थाना एमआईए अलवर राजस्थान निवासी विजयपाल पुत्र मेजर यशवंत फरार हो गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने गिरोह के साथ पिछले 15 वर्षों से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद, हरियाणा, मुरादाबाद आदि क्षेत्रें से सैकड़ों गाड़ियां चोरी कर सम्भल, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, सिलीगुड़ी आदि क्षेत्रें में बेची गयीं। वाहन चोर मुख्यतः बुलेरो गाड़ियां उड़ाते थे। पुलिस के मुताबिक उक्त गिरोह के लोगों का आपराधिक इतिहास है और दिल्ली, हरियाणा, नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, अलवर आदि स्थानों पर कई अभियोग पंजीकृत हैं। पकड़े गये अभियुक्त हरीश ने बताया कि वर्ष 2016 में अपने कई अन्य साथियों के साथ वह जेल चला गया था और इसी वर्ष मार्च माह में वह जेल से छूटकर आया। फिलहाल पुलिस उससे सघन पूछताछ में जुटी है। पुलिस टीम में एसआई बीएस बिष्ट, दिनेश फर्त्याल, दिनेश बल्लभ, कां- कुलदीप सिंह, देवेंद्र  नेगी, हरीश चंद, कैलाश तोमक्याल, अरविंद कुमार, विजय कुमार, सतीश भट्ट, सुरेंद्र सिंह गिरीश कांडपाल, दीपक कठायत शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.