यूटीयू की तीन छात्राओं से छेड़छाड़,असिस्टेंट प्रोफसर पर आरोप
शिक्षा के मंदिरों में नहीं थम रहा यौन शोषण
देहरादून। सूबे के प्रतिष्ठित स्कूलों में लड़कियों के यौन शोषण की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही है। राजधानी दून के सहसपुर के बोर्डिंग स्कूल में नाबालिग छात्र से गैंगरेप का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब एक और प्रतिष्ठित उत्तराऽंड तकनीकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) की तीन छात्रओं से छेड़छाड़ क मामला सामने आया है। इस बार भी विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफसर पर आरोप लगाया गया है। छात्रओं के परिजनों की शिकायत पर विश्व विद्यालय प्रशासन ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है। कमेटी तीन दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी। विवि की कुलसचिव डॉ- अनीता रावत ने इसकी पुष्टि की। यह मामला उस वत्तफ़ ऽुला, जब तीन छात्रओं के परिजन उत्तराऽंड विश्वविद्यालय कार्यालय पहुंचे। परिजनों ने हंगामा कर विवि के एमटेक विभाग के एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर गंभीर आरोप लगाए। परिजनों ने कुल सचिव डॉ- अनीता रावत को शिकायत पत्र सौंपा। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि विवि का एक असिस्टेंट प्रोफेसर बीते कुछ दिनों से छात्रओं को अपने कमरे में बुलाकर इंटरनल एग्जाम में नंबर बढ़ाने और उनके अधीन चल रहे प्रोजेक्ट में नौकरी दिलाने का झांसा दे रहा था। छात्रएं उनके कमरे में गईं तो असिस्टेंट प्रोफेसर ने उनके साथ अश्लील हरकत की। तीनों छात्रएं इसी विवि के परिसर में पढ़ाई कर रही हैं। उत्तराऽंड तकनीकि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ- यूएस रावत के अनुसार मामला बेहद गंभीर है। जांच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी बनाई है। कमेटी की रिपोर्ट शनिवार तक मिल जाएगी। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। शिकायत सही पाई जाती है तो आरोपित के िऽलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। गौर हो कि प्रदेश के कई स्कूलों में बालिकाओं व छात्रओं के यौन शोषण की घटनायें लगातार बढ़ रही हैं। पिछले दिनों प्रतिष्ठित स्कूल के शिक्षक पर दिव्यांग बच्चों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। इस मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर आरोपी शिक्षक को गिरफ्रतार कर लिया गया। वहीं इसके बाद सहसपुर के बोर्डि स्कूल में छात्र से गैगरेप जैसी घटना सामने आयी जिसमें स्कूल प्रबंधन के सभी सदस्यों को गिरफ्रतार कर लिया गया है। इसके अलावा पौड़ी गढ़वाल में कोटद्वार के भाबर क्षेत्र के एक माध्यमिक विद्यालय में 11वीं की छात्र से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि प्रभारी प्रधानाचार्य ने उससे छेडड़ाड़ की। घटना का पता चलते ही ग्रामीणों ने प्रभारी प्रधानाचार्य की पिटाई कर कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान प्रधानाचार्य कक्ष में भी तोड़फोड़ की गई। पुलिस आरोपित को मुत्तफ़ कराकर थाने ले आई। मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्रतार कर लिया गया है। वहीं हल्द्वानी के निजी स्कूल में पढ़ने वाली एक मासूम के साथ दुराचार के प्रयास का मामला सामने आया। पुलिस ने एक समाजसेवी की तहरीर पर स्कूल वैन चलाने वाले अज्ञात चालक और परिचालक के िऽलाफ छेड़ऽानी व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित मासूम नर्सरी की छात्र है। तीन दिन पूर्व बच्ची की तबियत ऽराब होने पर मां ने उसे तिकोनिया स्थित निजी नर्सिंग होम में दिऽाया था। चिकित्सीय परीक्षण व पूछताछ करने के बाद घटना का ऽुलासा हुआ।