कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक प्रधानमंत्री मोदी को मिला जनसमर्थनः धामी
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, सभी लोगों ने मतदान प्रक्रिया को पूरा कराने में सहयोग दिया है। …हम अच्छे अंतर से पांचों सीटें जीतेंगे। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव का मतदान संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा पांचों सीटें जीतेगी। कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की नफरत की दुकान पर ताला लगने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने में मतदाताओं और जनता का सहयोग पर धन्यवाद किया। सीएम ने कहा कि चुनाव डड्ढूटी में लगे सभी कर्मचारियों और अधिकारियों का धन्यवाद करता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक मतदाताओं ने प्रधानमंत्री को जनसमर्थन दिया है। उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गई। यहां शांतिपूर्ण मतदान रहा। सभी मतदाताओं और देवतुल्य जनता का मतदान के लिए मैं दिल से धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में उत्साह का वातावरण है। देश के लोग विकसित भारत के साथ चलना चाहते हैं। देश की जनता प्रधानमंत्री के साथ खड़ी है। देवभूमि ने कांग्रेस गठबंधन की नफरत की दुकान पर ताला लगाने की शुरुआत कर दी है।